करनाल: कैमला गांव में रविवार को आयोजित किसान महापंचायत में उत्पात मचाने, तोड़फोड़ आदि करने के मामले में पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी 71 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने बताया कि कैमला में रविवार को किसान महापंचायत का कार्यक्रम ठीक ठाक चल रहा था. कार्यक्रम के अंत में कुछ लोग लाठी डंडे लेकर पंडाल में आ गए. उन्होंने तोड़ फोड़ करनी शुरू कर दी और सरकारी कर्मचारियों के साथ मारपीट की. सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया, जिसके लिए पुलिस ने भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी सहित 71 लोगों को नामजद करते हुए कुछ अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ साजिश रचने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, लोगों को उकसाने, सरकारी कर्मचारियों के साथ मारपीट करने व धमकाने आदि धाराओं में एफआईआर दर्ज की है.