करनाल:जिला करनाल प्रशासन ने बाहरी धान खरीद को लेकर 28 मंडी आढ़तियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने घीड़ अनाज मंडी में बाहरी धान खरीद को लेकर ये कार्रवाई की है. उपायुक्त के मुताबिक गलत ढंग से धान की खरीदारी में मिलीभगत पाए जाने पर मंडी सुपरवाइजर, ऑक्शन रिकार्डर, कम्पयूटर ऑपरेटरों के साथ 28 मंडी आढ़तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी है.
जिला प्रशासन ने इस मामले में आढ़तियों के लाइसेंस भी रद्द कर दिए गए हैं. इतना ही नहीं 18 दूसरे आढ़तियों का स्टॉक कम पाए जाने पर डीएफएससी औए डीएम हैफेड की ओर से संबंधित आढ़तियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. आरोप है कि मंडी अधिकारियों और स्टाफ की ओर से गलत ढंग से गेट पास काटे गए हैं. इतना ही नहीं मंडी में 28 आढ़तियों के नाम रिकार्ड में तो मेंशन है, लेकिन फिजिकल तौर पर वहां कोई आढ़ती नहीं मिला है.