करनाल: हरियाणा सरकार की ओर से सभी के लिए परिवार पहचान पत्र बनाना अनिवार्य किया गया है. ऐसे में सरकार के निर्देश अनुसार हर परिवार के लिए उसका पहचान पत्र अनिवार्य बनाने के लिए करनाल जिला प्रशासन की ओर से भी तैयारियां की गई हैं. इसके लिए शहर की अलग-अलग 54 जगहों पर परिवार की डिटेल अपलोड करने के सेंटर बनाए गए हैं.
इस बारे में जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त विना हुड्डा ने बताया कि भविष्य में हर परिवार के लिए पहचान पत्र बनाना अनिवार्य है, क्योंकि सरकार की बहुत सी ऐसी योजनाएं हैं, जिनका लाभ उठाने के लिए परिवार पहचान पत्र की जरूरत पड़ेगी. उन्होंने बताया कि इसके लिए जिला प्रशासन ने पहले भी अभियान चलाया है. अब इस काम को बढ़ाने के लिए 10 दिन तक शहर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
करनाल में आसानी से बन रहे फैमली आईडी कार्ड, यहां जाकर कर सकते हैं डिटेल अपलोड अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि परिवार का मुखिया अपने सभी सदस्यों के आधार नंबर, आयु प्रमाण पत्र या वोटर पहचान पत्र और संबंधित बैंक खाता नंबर लेकर सेंटर पर जा सकता है. जैसे ही फैमिली का डाटा ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड होगा उसके बाद एक प्रिंट निकलेगा जो फैमिली के मुखिया या डाटा अपलोड करवाने वाले व्यक्ति के लिए है, जिसे वो देखकर करेक्शन करवा सकता है. कंप्यूटर स्क्रीन पर भी डाटा को देख कर उसे दुरुस्त करवाया जा सकता है.
वहीं कॉमन सर्विस सेंटर संचालन करने वाली भावना शर्मा ने बताया के डाटा अपलोड होने के बाद फैमिली का मुखिया अपने हस्ताक्षर करके ऑपरेटर को देगा, जिसके बाद डाटा सेव हो जाएगा और फैमिली आईडी जनरेट हो जाएगी. इसके बाद परिवार पहचान पत्र बनाने की प्रक्रिया पूरी होगी. उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र का काम साइट के धीरे चलने के चलते ज्यादा लोगों की आईडी जरनेट नहीं हो पा रही है.
वहीं ईटीवी भारत ने कॉमन सर्विस सेंटर में परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए आए लोगों से बातचीत में जाना कि जागरुकता के तहत कम कॉमन सर्विस सेंटर में फैमिली पहचान पत्र के लिए अपनी वेरिफिकेशन करवाने के लिए पहुंचे हैं.