करनाल:करनाल में महिला तहसीलदार के साथ एक यूट्यूबर द्वारा दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है. दुर्व्यवहार करने की घटना बीते सोमवार की बताई जा रही है. महिला तहसीलदार की शिकायत पर करनाल सिविल लाईन थाना में आकर्षण उप्पल और सुमित कुमार पर आईटी एक्ट की धारा 67, 67 ए, आईपीसी की धारा 186, 34, 342, 353, 354 बी और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
महिला तहसीलदार ने अपनी शिकायत में बताया कि मैं सोमवार दोपहर में तहसील कार्यालय करनाल दफ्तर में बैठकर लोगों के सरकारी काम कर रही थी. उसी समय एक व्यक्ति जिसका नाम सुमित बताया जा रहा है, यह अपने कागजात पंजीकृत करवाने के लिए मेरे कार्यालय पर आया था. उसके कागजात पूरे ना होने की वजह से उसका काम पूरा नहीं हो पाया था. महिला तहसीलदार ने सुमित को बताया कि वह इन कागजात को पूरा करने के लिए अपना पंजीकरण करवा सकता है. लेकिन सुमित कुमार अपने साथ कुछ लोगों व यूट्यूब आकर्षण उप्पल को ले आया और मेरे साथ बदतमीजी करने लगा.
महिला तहसीलदार ने आरोप लगाया कि आकर्षण उप्पल द्वारा मुझे धमकी दी गई और ऊंची आवाज में अपशब्द बोलकर मेरी बेइज्जती की गई है. मेरे कार्यालय में सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए पब्लिक से गलत बयान करवाये गये. जब मैं कार्यालय बाथरूम में शौच के लिए गई, तो वहां पर भी आकर्षण उप्पल द्वारा बाथरूम में भी वीडियो बनाने की कोशिश की गई. इसके साथ ही मेरे आवाज देने उपरान्त भी बाहर से कुंडी लगा दी गई. जब मैं काफी परेशान हो गई. तब मैंने जिला राजस्व अधिकारी को फोन पर सारी बात बताई और उन्होंने नीचे आकर कार्यालय के बाथरूम के सामने से सुमित व आकर्षण उप्पल को हटाया.
ये भी पढ़ें:साइबर ठगों पर हरियाणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 100 करोड़ की ठगी का खुलासा, देशभर में 28 हजार लोगों को बनाया निशाना
जिसके बाद मैं बाथरूम से बाहर निकल पाई. इनके द्वारा कागजात पेश किये गए थे और वह अधूरे थे. उसमें जो रजिस्ट्री करवाने के लिए नो ड्यूज सर्टिफिकेट लगा हुआ था. वह पुराना था. जिसके चलते तहसीलदार की तरफ से नए नो ड्यूज सर्टिफिकेट मांगा गया था. इसलिए मुझ पर गलत कार्य करने का दबाव बनाया जा रहा था. सुमित और आकर्षण उप्पल ने मेरे कार्यालय में घुसकर मेरे बाथरूम में घुसने की कोशिश, करके सरकारी कार्यालय में बाधा, डालकर मुझे बेइज्जत, करने का काम किया. वहीं, अगर बात करें यूट्यूबर आकर्षण उप्पल के पक्ष में करनाल की सामाजिक संस्थाएं वह बीजेपी की विरोधी पार्टियां सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. इसके साथ ही यूट्यूबर की गिरफ्तारी को नाजायज बता रही है और उस को रिहा करने की मांग कर रही है.