करनाल: महिला सशक्तिकरण की दिशा में हरियाणा सरकार ने ऐतिहासिक शुरुआत की है. हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है जहां महिलाओं को ड्रोन ऑपरेट करने की ट्रेनिंग दी जा रही है. अभी दस महिलाओं को करनाल स्थित ड्रोन इमेजिंग एंड सर्विलांस सेंटर पर ट्रेनिंग दी जा रही है. पहले बैच में प्रशिक्षण के लिए आई महिलाएं अलग अलग क्षेत्र से जुड़ी हैं.
अब महिलाएं भी बनेंगी ड्रोन पायलट: हरियाणा भारत का ऐसा पहला राज्य बन गया है जहां महिलाओं को ड्रोन ऑपरेट करने की ट्रेनिंग दी जा रही है. अब हरियाणा की बेटियां ड्रोन उड़ाएंगी. करनाल के ड्रोन इमेजिंग एंड सर्विलांस सेंटर पर राज्य के 10 जिलों से चुनी गई महिलाओं को ड्रोन उड़ाने और डाटा एनालिसिस करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
कृषि के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी मिलेगा रोजगार: ड्रोन इमेजिंग एंड सर्विलांस सेंटर के अधिकारी गिरिराज पुनिया ने बताया कि ड्रोन तकनीक को महिलाओं के साथ जोड़ा गया है. पहले बैच में प्रशिक्षण के लिए आई महिलाएं अलग अलग क्षेत्र से जुड़ी हैं. कृषि क्षेत्र से संबंधित महिलाएं ड्रोन का इस्तेमाल खेती में करेगी वहीं सिविल और इलेक्ट्रिकल फिल्ड से जुड़ी महिलाएं ड्रोन का इस्तेमाल निर्माण, पावर लाइन मॉनिटरिंग, रिसर्च और डेवलपमेंट के लिए करेंगी.