करनाल: शनिवार को करनाल से एक दर्दनाक खबर सामने आई. इस खबर ने हर किसी की आंखों को नम कर दिया. दरअसल, एक पिता अपनी बेटी की शादी का सामान लेने के लिए जा रहे थे. उसी दौरान पिता की सड़क हादसे में मौत हो गई. जैसे ही पिता की मौत की खबर परिजनों को और रिश्तेदारों को मिली. वैसे ही शादी वाले हंसते-खेलते घर की खुशियां मातम में बदल गई. बता दें कि घटना करनाल में कालरम गांव की है.
बेटी का कन्यादान नहीं कर पाए पिता:गांव कालरम निवासी जगपाल बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. जैसे ही वह अराईपुरा रोड पर जगदम्बा राइस मिल के पास पहुंचे, तो एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद जगपाल सड़क पर गिरकर घायल हो गए. घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया और मामले की जांच शुरू कर दी.
मातम में बदली शादी की खुशियां: गांव कालरम निवासी 51 वर्षीय जगपाल मजदूरी का काम करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे. उनकी चार बेटियां व एक बेटा है. जिसमें तीन बेटियां व बेटा शादीशुदा है. एक लड़की की कुछ ही दिनों में शादी होनी है, लेकिन शादी होने से पहले ही पिता की हादसे में मौत हो गई. जिसके चलते घर में माहौल काफी गमगीन हो गया है.