हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भारत बंद: करनाल में 250 ट्रैक्टरों पर सवार होकर किसानों ने किया प्रदर्शन

सैकड़ों की संख्या में किसान ट्रैक्टर पर सवार होकर सीएम सिटी के मुख्य मार्गों और बाजारों पर घूमते दिखाई दिए. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान किसानों ने कहा कि हर हाल में वो अपना हक लेकर रहेंगे.

farmers tractor protest karnal
करनाल में 250 ट्रैक्टरों पर सवार होकर किसानों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Dec 8, 2020, 2:29 PM IST

करनाल: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन 13वें दिन भी जारी है. आज किसानों की ओर से भारत बंद का ऐलान किया गया है. मंगलवार सुबह से ही देश-प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में कई संगठन सड़कों पर उतरे हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं सीएम सिटी करनाल में अपने अंदाज में किसानों ने ट्रैक्टरों पर सवार होकर लोगों से भारत बंद में समर्थन करने की अपील की.

सैकड़ों की संख्या में किसान ट्रैक्टर पर सवार होकर सीएम सिटी के मुख्य मार्गों और बाजारों पर घूमते दिखाई दिए. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान किसानों ने कहा कि हर हाल में वो अपना हक लेकर रहेंगे. उन्होंने कहा सैकड़ों की संख्या में किसान डबरी गांव से ट्रैक्टर पर सवार होकर सीएम सिटी करनाल के विभिन्न मार्गो से होते हुए माई वाड़ा गुरुद्वारा पहुंचेंगे. उन्होंने बताया कि इस बंद को किसानों द्वारा पूरी तरह सफल बनाया गया है और सरकार को हर हाल में झुकना पड़ेगा.

करनाल में 250 ट्रैक्टरों पर सवार होकर किसानों ने किया प्रदर्शन

गौरतलब है कि किसानों की ओर से बुलाया गया भारत बंद सीएम सिटी करनाल में काफी हद तक सफल होता दिखाई दिया, जिसमें किसान सहित अलग-अलग संगठनों ने बंद को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई.

बता दें कि केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसान डटे हुए हैं. किसान संगठनों ने एक बार फिर से सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि जब तक तीनों नए कृषि कानून वापस नहीं होंगे तब तक उनका आंदोलन खत्म नहीं होगा और आज किसानों की ओर से भारत बंद भी बुलाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details