करनाल: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन 13वें दिन भी जारी है. आज किसानों की ओर से भारत बंद का ऐलान किया गया है. मंगलवार सुबह से ही देश-प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में कई संगठन सड़कों पर उतरे हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं सीएम सिटी करनाल में अपने अंदाज में किसानों ने ट्रैक्टरों पर सवार होकर लोगों से भारत बंद में समर्थन करने की अपील की.
सैकड़ों की संख्या में किसान ट्रैक्टर पर सवार होकर सीएम सिटी के मुख्य मार्गों और बाजारों पर घूमते दिखाई दिए. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान किसानों ने कहा कि हर हाल में वो अपना हक लेकर रहेंगे. उन्होंने कहा सैकड़ों की संख्या में किसान डबरी गांव से ट्रैक्टर पर सवार होकर सीएम सिटी करनाल के विभिन्न मार्गो से होते हुए माई वाड़ा गुरुद्वारा पहुंचेंगे. उन्होंने बताया कि इस बंद को किसानों द्वारा पूरी तरह सफल बनाया गया है और सरकार को हर हाल में झुकना पड़ेगा.