करनाल: तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के साथ सरकार ने एमएसपी गारंटी कानून और अन्य मांगों को को पूरी करने का आश्वासन दिया था. जिसके बाद देशभर के किसान दिल्ली बार्डर खाली करके अपने घरों को रवाना हुए थे. अब जब केंद्र सरकार द्वारा वादा किए हुए काफी वक्त बीत चुके है तब भी किसानों को सरकार की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है. इस वजह से किसान नाराज हैं. हरियाणा के किसानों ने आज सीएम सिटी करनाल में लघु सचिवालय का घेराव करते हुए सोमवार से दो दिन के लिए धरना शुरू कर दिया (Farmer Protest In Karnal) है.
शाम होते-होते किसानों ने कैंडल मार्च भी निकाला और सरकार की वादाखिलाफी पर नारेबाजी की. किसानों ने कहा कि मुआवजा नहीं मिलने तक प्रदर्शन को आगे बढ़ाया जाएगा. किसान महिलाओं ने कहा कि कल भी प्रदर्शन जारी करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निवास स्थान का घेराव किया जाएगा. हरियाणा के 6-7 जिलों से बड़ी संख्या में किसान पहुंचे हैं. कल दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के निवास का घेराव किया जाएगा.