करनाल: केंद्र सरकार के कृषि अध्यादेश के खिलाफ पूरे हरियाणा के किसानों में भारी गुस्सा है. प्रदेश के कई जिलों में किसानों द्वारा आंदोलन जारी है. करनाल जिले के असंध में किसानों ने जींद चौक पर जाम लगा दिया. जाम लगाने से पहले किसानों ने सड़क पर सरकार विरोधी नारे लगाकर रोष मार्च निकाला.
किसानों ने जमकर लगाए सरकार विरोधी नारे
असंध में जींद चौक पर किसानों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन में मंडी के आढ़तियों ने भी किसानों का पूरा साथ दिया और जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए गए. असंध में हुए विरोध प्रदर्शन में किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर कृषि अध्यादेशों में मोदी सरकार जल्द बदलाव नहीं करती है तो उनका आंदोलन ऐसे ही जारी रहेगा.
करनाल: असंध में किसानों का सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, जींद चौक किया जाम पंजाब के किसानों के साथ मिलकर किया जाएगा बड़ा आंदोलन
किसानों ने कहा कि ये अध्यादेश किसान विरोधी है. उन्होंने कहा कि किसान तब तक संघर्ष करते रहेंगे जब तक उनकी मांगों को माना नहीं जाएगा. किसानों ने कहा कि 24 सितंबर को पंजाब से भी किसान करनाल पहुंचेंगे और हरियाणा के किसानों का साथ देंगे. प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि सरकार ने मनमानी तरीके से कृषि बिल को पास कराया है और इससे किसान और आढ़ती का भविष्य बर्बाद हो जाएगा.
सड़कों पर किसानों का विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात थे और शहर में कही ट्रैफिक की समस्या ना हो उसके लिए भी पूरी व्यवस्था की हुई थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है जिससे राहगीरों को कोई समस्या नहीं होगी.
असंध के अलावा अन्य जिलों में भी जोरदार प्रदर्शन
सोनीपत के खरखौदा में किसानों को आम आदमी पार्टी और इनेलो का भी समर्थन मिला है. खरखौदा में सोनीपत रोड बाईपास पर आज आढ़ती और व्यापारियों ने धरना दिया और रोड जाम कर दिया. इस दौरान खरखौदा पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा.
ये भी पढ़िए: नूंह जिले में लगी धारा 144, किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए 8 डयूटी मैजिस्ट्रेट तैनात