करनाल: कृषि कानून को निरस्त करवाने को लेकर किसान अलग-अलग तरीके से रोष प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों ने अब दुकानदारों और बाजार में आने-जाने वाले लोगों को कृषि कानून के विरोध में जागरूक करने के लिए करनाल के कमेटी चौक पर हाथों में तख्ती और बैनर लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. पिछले कुछ दिनों से यहां हर रोज चौक पर किसान इसी तरह विरोध प्रदर्शन करेंगे जब तक सरकार किसानों की मांग को पूरा नहीं कर देती.
ये भी पढ़ें:करनाल में गुरुवार को होगी किसान महापंचायत, टिकैत समेत कई किसान नेता होंगे शामिल
इस दौरान किसान नेता रामपाल चहल ने कहा कि किसानों को आंदोलन पर बैठे हुए लगभग 4 महीने होने वाले हैं लेकिन सरकार किसानों की बात नहीं मान रही है. उन्होंने कहा कि किसान विभिन्न तरीके से इन तीन कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं या विरोध जाहिर करने के लिए अलग-अलग तरीके से जूलूस निकाल रहे हैं.