करनाल: तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान शनिवार को टोल फ्री कर प्रदर्शन करेंगे. किसानों की इस कॉल को लेकर जिला पुलिस ने कमर कस ली है. डीएसपी राजीव कुमार ने कहा कि किसी भी तरह स्थिति को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा.
तीन कृषि कानूनों को लेकर किसानों का दिल्ली बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन जारी है. किसान तीन कृषि कानूनों को रद्द करवाने की मांग कर दिल्ली से लगते बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं. सरकार और किसानों के बीत 6 दौर की बैठक हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई बात नहीं बन पाई है.
जिसके बाद किसानों ने आंदोलन को और तेज करने का फैसला किया है. शनिवार को किसान एक तरफ दिल्ली-जयपुर हाइवे को जाम करने की कोशिश करेंगे तो वहीं कुछ किसान टोल फ्री कर जाम लगाएंगे. कुछ किसानों ने बीजेपी नेताओं के घर का घेराव करने की भी योजना बनाई है.
ये भी पढ़ें- सिंघु बॉर्डर पर सुनाई दे रही हुक्के की गुड़गुड़ाहट, आंदोलन में बैठे बुजुर्ग सरकार को कोस रहे
किसानों के इसी कॉल को लेकर करनाल प्रशासन सतर्क है. डीएसपी राजीव कुमार ने कहा कि किसी भी तरह स्थिति को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा. प्रशासन ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं.