करनाल: सूरजमुखी को एमएसपी पर खरीदने की मांग को लेकर सोमवार से किसान राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 44 को रोककर धरने पर बैठे हैं. जिसे देखते हुए करनाल पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. करनाल ट्रैफिक पुलिस की तरफ से पांच जगहों पर पुख्ता नाकेबंदी की गई है. करनाल पुलिस ने एक नाका इंद्री रोड पर, एक नाका रंबा चौक पर, एक नाका झिलमिल ढाबा से पहले पुल पर, एक नाका झिलमिल ढाबा बाईपास टी-प्वाइंट पर और एक नाका काली माता मंदिर नीलोखेड़ी के पास लगाया गया है.
ये नाके दिन रात लगे रहेंगे और इन पर तैनात पुलिस कर्मचारियों द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी वाहन कुरुक्षेत्र की तरफ ना जाने पाए, ताकि पीपली में राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने के कारण उस वाहन चालक को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े. इसके अलावा नाकों पर तैनात पुलिस कर्मचारी नाकों के आसपास जाम की स्थिति भी पैदा नहीं होने देंगे.
दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए इस रूट का करें इस्तेमाल: दिल्ली के चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों को करनाल से रूट चेंज करना पड़ेगा. चंडीगढ़ की तरफ जाने वाले वाहन करनाल से इंद्री रोड होते हुए बबैन, बबैन से शहाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 44 से होते हुए चंडीगढ़ जाएंगे. करनाल से चंडीगढ़ जाने वाले वाहन इंद्री रोड से होते हुए लाडवा, लाडवा से रादौर, रादौर से राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 344 (सहारनपुर-पंचकूला रोड) से होते हुए चंडीगढ़ जाएंगे. इसके अलावा करनाल से नीलोखेड़ी, नीलोखेड़ी से ढांड, ढांड से राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 152 डी से होते हुए चंडीगढ़ जाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- Haryana Farmer Protest: किसानों ने हाईवे पर लगाया पक्का मोर्चा, प्रशासन के साथ बैठक में नहीं निकला समाधान
चंडीगढ़ से दिल्ली जाने के लिए नया रूट: चंडीगढ़ से दिल्ली जाते वक्त वाहन चालकों को कुरुक्षेत्र से पहले सदौपुर कट का इस्तेमाल करना होगा. सौदापुर से देवी नगर, देवीनगर से राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-152 डी वाया करनाल होते हुए पानीपत से दिल्ली. या फिर अंबाला कैंट बस अड्डे के पास से यमुनानगर होते हुए दिल्ली. पंजाब या चंडीगढ़ से दिल्ली जाने वाले वाहन अंबाला से हिसार रूट पर इस्माईलाबाद से नेशनल हाईवे 152-डी होते हुए होते हुए दिल्ली जा सकते हैं.
ट्रैफिक पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वो सीधे करनाल से कुरुक्षेत्र या सीधे अंबाला से कुरुक्षेत्र की तरफ यात्रा करने से बचें. सभी यात्री पुलिस प्रशासन द्वारा निर्धारित किए गए वैकल्पिक मार्ग ही अपनाएं.