करनाल: सोमवार को करनाल जिला सचिवालय पर किसानों ने प्रदर्शन (farmers protest in karnal) किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. किसानों ने प्रशासन के माध्यम से प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम ज्ञापन भेजा. किसानों ने हरियाणा में बिजली की कमी को पूरा करने और गेहूं खरीद पर 500 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देने की मांग की. किसानों ने कहा कि बिजली की समस्या से किसान इस समय बहुत परेशान है.
किसान नेता गुरजंट सिंह ने बताया कि किसान नेताओं ने बिजली कटौती और बोनस की मांग रखी थी. इस बार गेहूं की पैदावार कम हुई है. इसको लेकर 500 रुपये प्रति क्विंटल बोनस की मांग की जा रही है. वहीं बिजली कटौती (power shortage in haryana) से किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. सब्जी व अन्य फसल पैदावार ठीक नहीं हो रही है. बिना पानी के बाकी फसलें सूखती जा रही हैं. चारा भी खराब होता जा रहा है. किसानों ने सरकार से गुहार लगाई है कि बिजली की सप्लाई पूरी की जाए और किसानों को गेहूं खरीद पर प्रति क्विंटल 500 रुपये बोनस दिया जाए.