करनाल: हरियाणा में गन्ने के रेट बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों (Haryana farmers demand to increase sugarcane rate) ने सरकार पर दबाव बनाने के लिए रणनीति तैयार की है. करनाल में मंगलवार को हुई महापंचायत में इसकी कार्ययोजना बनाई गई. जिसके तहत किसान 29 दिसंबर को सत्ताधारी पार्टियों के विधायकों के घर धरना देंगे, वहीं 10 जनवरी को करनाल में दोबारा किसान महापंचायत होगी, जिसमें प्रदेश भर के किसान आगामी रणनीति बनाने के लिए जुटेंगे.
भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) गुट के आह्वान पर प्रदेश के किसान गन्ने के भाव बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. किसानों (Farmers protest in Karnal) ने इसको लेकर गन्ना मिलों पर भी धरना दिया था. इसी कड़ी में करनाल के सेक्टर 12 स्थित जाट धर्मशाला में मंगलवार को चढूनी गुट के किसान व गन्ना शुगर मिल से जुड़े किसानों के प्रतिनिधियों सहित कई किसान पहुंचे. गुरनाम सिंह चढूनी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इन किसानों से जुड़े और प्रदेश में गन्ने के रेट को लेकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की.