हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में नौदीप कौर की रिहाई को लेकर किसानों का प्रदर्शन - करनाल जेल नौदीप कौर

हरियाणा पुलिस ने नौदीप कौर को सोनीपत में 12 जनवरी को गिरफ्तार किया था. उनके ऊपर कुंडली इंडस्ट्रियल एरिया(केआईए) में हत्या का प्रयास और अवैध वसूली के आरोप हैं.

Farmers protest in Karnal
करनाल में नौदीप कौर की रिहाई को लेकर किसानों का प्रदर्शन

By

Published : Feb 24, 2021, 4:53 PM IST

करनाल:करनाल जेल में बंद मजदूर अधिकार कार्यकर्ता नौदीप कौर की रिहाई की मांग को लेकर सैकड़ों किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले जिला सचिवालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए किसानों ने नौदीप कौर को रिहा करने की मांग की

इस दौरान किसानों की ओर से राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा गया. किसान नेता गुरजंट सिंह ने कहा कि हमारे बेकसूर किसानों को पुलिस उठाकर ले जा रही है. जेलों में बंद किसानों को रिहा किया जाए. वहीं उन्होंने सोनीपत पुलिस नौदीप कौर का उत्पीड़न करने का भी आरोप लगाया.

करनाल में नौदीप कौर की रिहाई को लेकर किसानों का प्रदर्शन

कौन हैं नौदीप कौर ?

नौदीप कौर मजदूर अधिकार कार्यकर्ता हैं. वो मजदूर अधिकार संगठन की सदस्य हैं और पंजाब के मुक्तसर की रहने वाली हैं. मजदूर अधिकार संगठन हरियाणा में प्रवासी मजदूरों के बकाया पैसे के लिए प्रदर्शन कर रहा है. हरियाणा पुलिस ने नौदीप कौर को सोनीपत में 12 जनवरी को गिरफ्तार किया था. उनके ऊपर कुंडली इंडस्ट्रियल एरिया(केआईए) में हत्या का प्रयास और अवैध वसूली के आरोप हैं. दरअसल नौदीप कौर अपने संगठन के साथियों के साथ सोनीपत जिले के कुंडली इंडस्ट्रियल एरिया में उन मज़दूरों के लिए विरोध प्रदर्शन कर रही थीं जिनका पैसा कंपनियां नहीं दे रहीं हैं.

ये भी पढ़िए:मजदूर अधिकार कार्यकर्ता नौदीप कौर को नहीं मिली जमानत, 26 फरवरी को अगली सुनवाई

पुलिस ने नौदीप कौर को वहीं से गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ दो मामले दर्ज किए. नौदीप कौर पर आईपीसी की धारा 148, 149, 186, 332, 353, 379-बी, 384 और हत्या के प्रयास यानि धारा 307 का मामला दर्ज है. नौदीप कौर अभी हरियाणा में करनाल जेल में बंद हैं. उन्हें दो मामले में जमानत मिल चुकी है. लेकिन हत्या के प्रयास के मामले में जमानत नहीं मिली. नौदीप कौर के घरवालों का कहना है कि उन्हें गैरकानूनी तरीके से जेल में रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details