करनाल: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल के खिलाफ करनाल में किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया. दरअसल भिवानी में जेपी दलाल ने किसान नेताओं के ऊपर विवादित बयान दिया था. जिसके विरोध में किसान जेपी दलाल का विरोध कर रहे हैं. वीरवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप ने करनाल में प्रदर्शन किया. भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष रतन मान की अगुवाई में किसानों ने उपायुक्त को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा.
जिसमें उन्होंने अपील करते हुए कहा कि कृषि मंत्री जेपी दलाल को तुरंत प्रभाव से उनके पद से निष्कासित करना चाहिए और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए. भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप के प्रदेश अध्यक्ष रतन मान ने कहा कि किसान और किसान नेताओं के ऊपर कृषि मंत्री के द्वारा एक शर्मनाक बयान दिया गया है. जिसको हम अपने मुंह से बोलना भी उचित नहीं समझते.
उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री ने मर्यादा से बाहर बयान दिया है. जिसके चलते आज करनाल में किसान रोष जाहिर करने के लिए आए हैं. किसानों ने प्रदर्शन कर मांगों का ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को इस मामले पर संज्ञान लेते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल को तुरंत प्रभाव से निष्कासित करना चाहिए. अगर सरकार ऐसा नहीं करती, तो कृषि मंत्री समेत बीजेपी का विरोध पूरे हरियाणा में किया जाएगा.
रतन मान ने कहा कि उन्होंने किसान नेताओं के ऊपर इतना शर्मनाक बयान दिया है कि हर कोई उनके इस बयान से नाराज है. जब हरियाणा में बीजेपी की सरकार नहीं थी, तब किसानों के साथ प्रदर्शन करने के लिए हरियाणा बीजेपी के बड़े नेता और मंत्री भी आते थे. अनिल विज, ओमप्रकाश धनखड़ समेत कई नेताओं ने किसानों के साथ खड़े होकर किसानों के लिए प्रदर्शन किए हैं.