करनाल:हरियाणा में गेहूं की खरीद का आज दूसरा दिन है. करनाल की नई अनाज मंडी में दो किसान अपने गेहूं की फसल लेकर पहुंचे, लेकिन प्रशासन के लोगों के द्वारा उनका गेट पास नहीं काटा गया. जिसमें उनको कहा गया कि आपको मैसेज नहीं किया गया और ना ही शेड्यूल में आपका नाम है. इसलिए आपका गेट पास नहीं काटा जाएगा और आप अपने गेहूं को वापस लेकर जाएं.
ये भी पढ़ें:इंद्री: मंडी में गेहूं लेकर पहुंचे किसान, फसल की खरीद ना होने से किसानों में रोष
इसके बाद मौके पर भारतीय किसान यूनियन के लोग पहुंच गए और उस किसान की गेहूं से भरी हुई ट्रॉली अनाज मंडी की मार्केट कमेटी में लेकर पहुंचे और मार्केट कमेटी के ऑफिस में गेहूं को उतार दिया.
एडीसी ने मौके पर पहुंचकर की मामले की सुनवाई
मामले की सूचना मिलते ही मौके पर एडीसी बीना हुड्डा पहुंची. वहां उन्होंने कहा कि हमें किसानों की समस्या के बारे में पता चला है. इसलिए मैं मौके पर आई हूं. इन किसानों का कोई समाधान जरूर किया जाएगा और मैंने यहां के अधिकारी को बोल दिया है कि वो इनका गेट पास मैनुअल काट के दे देंगे, लेकिन जब एडीसी वहां से चली गई. तो वहां के अधिकारियों ने किसानों से बात नहीं की. जिसके बाद किसानों ने गुस्से में आकर गेहूं मार्केट कमेटी के बाहर ही उतार दिया.