करनाल:जिले में गन्ने का रेट बढ़ाने को लेकर किसानों ने सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. किसानों ने सीएम कैंप कार्यालय पहुंचकर गन्ने की होली जलाकर सरकार को चेतावनी दी. किसानों ने कहा कि अगर 3 दिनों के अंदर हमारे संगठन से सरकार बातचीत नहीं करती है तो हम 5 जनवरी से गन्ने की छिलाई बंद कर दी जाएगी.
6 सालों से सरकार ने नहीं बढ़ाया गन्ने का रेट
इस संबंध में किसान यूनियन की अध्यक्ष सबिता बोच ने बताया कि सरकार ने गन्ने का रेट पिछले 6 सालों से नहीं बढ़ाया गया है. उन्होंने कहा कि पिछले 6 साल में प्रत्येक कर्मचारी का वेतन बढ़ता है लेकिन अभीतक सरकार ने गन्ने का रेट नहीं बढ़ाया. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने तीन दिन में गन्ने का रेट नहीं बढ़ाया तो हम गन्ने की छिलाई बंद कर देंगे और मिलों पर ताला लगा देंगे.
गन्ने का रेट बढ़ाने को लेकर किसानों ने करनाल में किया जोरदार प्रदर्शन इसे भी पढ़ें: भारतीय किसान संघ के सदस्य 20 दिसंबर को करेंगे रोष मार्च, सीएम के घर से होगी शुरुआत
वहीं संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह ने कहा कि जिले के गन्ना मीलों को गन्ना देने वाले 10 प्रमुख किसानों के साथ हम प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर तीन दिन के अंदर सरकार हम लोगों से संवाद नहीं किया तो आज हम गन्ने की होली जलाए हैं, तीन दिन बाद गन्ने की छिलाई तत्काल बंद कर देंगे. उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने मेनीफेस्टो में वादा किया था कि वह प्रत्येक गांव में एक नंदीशाला बनवाएगी. लेकिन सरकार अपना वादा पूरा करने से पीछे हट रही है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार जल्द से जल्द हमारी मांगे नहीं मानेगी तो हम जिले के 14 के 14 चीनी मिलों पर ताला जड़ देंगे.