हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा: बीजेपी का झंडा हटाकर तिरंगा लगाने पर किसानों को पुलिस ने लिया हिरासत में

करनाल में आज बीजेपी के कार्यक्रम स्थल के बाहर किसानों ने जोरदार हंगामा किया. जिसके बाद पुलिस ने दो किसानों को हिरासत में ले लिया गया. किसान नेता का कहना है कि वो खंडा चौक पर बीजेपी के झंडे की जगह तिरंगा लगाना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उनके साथ बदसलूकी की जिसके बाद ये हंगामा हुआ है.

By

Published : Jul 3, 2021, 3:54 PM IST

karnal Farmers protest
हरियाणा: बीजेपी का झंडा हटाकर तिरंगा लगाने पर किसानों को पुलिस ने लिया हिरासत में

करनाल: किसानों और पुलिस प्रशासन के बीच आए दिन झड़प की खबरें सामने आती रहती है. शनिवार को भी करनाल के खंडा चौक पर झंडा लगाने को लेकर किसानों और पुलिस के बीच खींचतान देखने को मिली. वहीं आज बीजेपी की जिला कार्यकारिणी की बैठक का भी आयोजन किया जाना था और इस बैठक की अगुवाई सीएम मनोहर लाल को करनी थी. लेकिन इससे पहले ही किसानों ने विरोध करना शुरू कर दिया.

किसान नेता रामपाल ने बताया कि आज चंडीगढ़ से किसानों का जत्था दिल्ली की तरफ कूच कर रहा है. जिसके स्वागत के लिए हम लोग यहां आए थे. उन्होंने बताया कि जब हमने खंडा चौक पर बीजेपी का झंडा लगा देखा तो हमने वहां तिरंगा लगाने की कोशिश की. लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने हमारे साथ धक्का-मुक्की की और झंडा लगा रहे दो किसानों को हिरासत में ले लिया. किसान नेता ने कहा कि क्या बीजेपी का झंडा तिरंगे से ऊपर है. अगर हमने तिरंगा लगा दिया तो क्या गलती की.

ये भी पढ़ें:Farmers Protest: सैकड़ों किसान चंडीगढ़ से दिल्ली रवाना, गुरनाम चढूनी कर रहे अगुवाई

हालांकि कुछ देर बाद हिरासत में लिए गए किसानों को छोड़ दिया लेकिन किसान नेता का कहना है कि जब तक हमारे साथ धक्का-मुक्की भी की गई थी. जब तक पुलिसकर्मी हमसे माफी नहीं मांगते तब तक हम यहां से नहीं जाएंगे. किसान नेता ने कहा कि हम मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का विरोध करने के लिए आए थे, लेकिन पुलिस द्वारा बदसलूकी करने के बाद हम पहंचे और शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details