करनाल: किसानों और पुलिस प्रशासन के बीच आए दिन झड़प की खबरें सामने आती रहती है. शनिवार को भी करनाल के खंडा चौक पर झंडा लगाने को लेकर किसानों और पुलिस के बीच खींचतान देखने को मिली. वहीं आज बीजेपी की जिला कार्यकारिणी की बैठक का भी आयोजन किया जाना था और इस बैठक की अगुवाई सीएम मनोहर लाल को करनी थी. लेकिन इससे पहले ही किसानों ने विरोध करना शुरू कर दिया.
किसान नेता रामपाल ने बताया कि आज चंडीगढ़ से किसानों का जत्था दिल्ली की तरफ कूच कर रहा है. जिसके स्वागत के लिए हम लोग यहां आए थे. उन्होंने बताया कि जब हमने खंडा चौक पर बीजेपी का झंडा लगा देखा तो हमने वहां तिरंगा लगाने की कोशिश की. लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने हमारे साथ धक्का-मुक्की की और झंडा लगा रहे दो किसानों को हिरासत में ले लिया. किसान नेता ने कहा कि क्या बीजेपी का झंडा तिरंगे से ऊपर है. अगर हमने तिरंगा लगा दिया तो क्या गलती की.