करनाल: प्रदेश की मंडियों में गेहूं की खरीद शुरू होने के बाद किसान अपनी फसल लेकर मंडियों में पहुंच रहें हैं. लेकिन कई जगहों पर किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बात करनाल की करें तो यहां आए किसानों का कहना है कि हमने मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया हुआ है लेकिन अभी तक उनके पास कोई मैसेज नहीं आया है और उनकी फसल भी पककर तैयार है. किसानों का कहना है कि अब वो अपनी फसल कहां रखते, इसलिए वो मंडी में लेकर आ गए लेकिन उन्हें गेट पास नहीं दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा की मंडियों में नहीं हो पा रही फसल खरीद, व्यापारियों को नहीं मालूम ये नए नियम कानून
वहीं भारतीय किसान यूनियन के नेता गेहूं की ट्रॉलियां लेकर मार्किट कमेटी के दफ्तर पहुंच गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि बिना मैसेज के भी किसानों की एंट्री होनी चहिए, अब ये किसान कहां जाए जिनकी फसल तो कट गई है पर मैसेज नहीं आया.