करनाल: हरियाणा के 7 जिलो से करनाल जिला सचिवालय के बाहर अलग-अलग किसान संगठनों से पहुंचे हुए किसान सोमवार से धरना दे रहे हैं. अपनी मुख्य मांग कपास की फसल बर्बाद होने पर मुहावजे की मांग व अन्य मांगों को लेकर ढेरा डाला हुआ था. लगातार अपने धरने को जारी रखने सरकार को चेतावनी भी दे रखी थी. हालांकि अब किसान नेताओं ने सात दिन तक धरना खत्म करने का ऐलान किया (Farmer Protest Postponed In Karnal) है.
आज किसानों ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के निवास स्थान का घेराव करने की पूरी तैयारी कर रखी थी लेकिन उससे पहले करनाल उपायुक्त निशांत कुमार यादव से किसान संगठनों के प्रतिनिधियों की वार्ता हुई. किसानों की मुख्य मांगो में गिरदावरी ठीक करने की मांग, किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर हुए दर्ज मुकदमो को वापस लेने की मांग, आंदोलन के दौरान किसानों के साथ हुई दुर्घटनाओं में किसानों को मुआवजा व अन्य मांगों पर चर्चा हुई.
करनाल उपायुक्त ने किसान नेताओं से की बातचीत, किसानों ने 7 दिन के लिए धरना किया स्थगित ये भी पढ़ें-सीएम सिटी करनाल में एक बार फिर शुरु हुआ किसानों का विरोध प्रदर्शन, जानिए क्या है वजह
उपायुक्त द्वारा गिरदावरी में गड़बड़ी होने की बात पर गिरदावरी द्वारा करवाने की बात कही और इसके अलावा अन्य मांगों के लिए 7 दिन का समय मांगा गया है. वार्ता के बाद मील आश्वासन पर किसानों ने 7 दिन के लिए अपना धरना स्थगित कर दिया है. आश्वासन के बाद भी किसानों ने जाते जाते लघु सचिवालय के बाहर मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर का पुतला फूंक दिया. वहीं पगड़ी संभाल जट्टा किसान यूनियन के अध्यक्ष मनदीप सिंह ने कहा अभी करनाल के उपायुक्त से हमारी बात हुई है. उन्होंने हमे आश्वासन दिया है इस वजह से 7 दिनों के लिए हमने अपना धरना स्थगित करने का फैसला लिया है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP