हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन, सीएम आवास घेरने की कोशिश - किसान कृषि कानून प्रदर्शन करनाल

स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव के नेतृत्व में सोमवार को कृषि कानून के विरोध में 34 किसान संगठन करनाल में प्रेम नगर स्थित सीएम के आवास का घेराव करने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने किसानों को बेरिकेड लगाकर सीएम आवास से पहले रोक लिया.

farmers organization protest in front of cm house in karnal
सीएम आवास का घेराव करने पहुंचे किसान संगठन, पुलिस ने बेरिकेडिंग कर रोका

By

Published : Nov 9, 2020, 7:24 PM IST

करनाल: कृषि कानूनों के विरोध में ऑल इंडिया किसान कोऑर्डिनेशन समिति के बैनर तले और स्वराज इंडिया पार्टी के अध्यक्ष योगेंद्र यादव की अगुवाई में प्रदेश के अलग-अलग 34 किसान संगठनों ने करनाल स्थित मुख्यमंत्री आवास और कैंप ऑफिस का घेराव किया. साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर 26 नवंबर को दिल्ली की कूच करने की भी चेतावनी दी.

किसानों को रोकने के लिए पहले ही भारी पुलिस की तैनाती की गई थी, जिन्होंने किसानों को बीच में ही रोक दिया. इस प्रदर्शन की अगुवाई स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने की.

सीएम आवास का घेराव करने पहुंचे किसान संगठन, पुलिस ने बेरिकेडिंग कर रोका

ये भी पढ़िए:जहरीली शराब मामला: 'पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी दे सरकार'

उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि अगर किसानों की बातों पर विचार नहीं किया गया और कृषि कानून को वापस नहीं लिया गया तो फिर 26 नवंबर को देश के अलग-अलग राज्यों से किसान दिल्ली पहुंचेंगे और प्रदर्शन करेंगे. योगेंद्र ने कहा कि अगर उन्हें आगे बढ़ने नहीं दिया गया तो फिर जहां-जहां भी किसानों को रोका जाएगा. वो वहीं बैठ कर अपना प्रदर्शन करते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details