करनाल:पंजाब चुनाव में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी की सक्रियता करनाल के किसानों को रास नहीं आई. इसका नतीजा यह रहा है कि जिले से करीब 45 पदाधिकारियों ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया. ऐसे में जिले से चंढ़ूनी ग्रुप ही खत्म हो (Grunam Chadhuni Group In Karnal) गया. किसानों का कहना है कि किसानों को संगठन गैर-राजनीतिक रहा है और आगे भी वो गैर-राजनीतिक रहकर ही काम करना पड़ेगा.
जगदीप ओलख ने बताया कि जाट धर्मशाला करनाल में किसानों की बैठक (Jaat Bhavan In Karnal) हुई है. भारतीय किसान यूनियन चंढ़ूनी, प्रधान गुरनाम सिंह चंढ़ूनी राजनीति में चले गए हैं. पंजाब में चुनाव कर रहे हैं. कई तरीके की कोशिश की गई, वो इससे नहीं माने. आज पूरी कार्यकारिणी ने इस्तीफा दे दिया है. उनसे अलग हो गए हैं. किसान के तौर पर किसानों की सेवा करेंगे.
चुनाव में काम कर रहे हैं. प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव कर रहे हैं. इससे पूरा जिला नराज है. करनाल के साथियों ने किसान आंदोलन में पूरा काम किया. आगे भी किसान भाई जो भी फैसला लेंगे. उस पर हम कायम रहेंगे. करनाल के जिला प्रधान ब्लॉक प्रधान, महिला विंग प्रधान समेत सभी करीब 40-45 पदाधिकारियों ने इस्तीफा दिया है.
ये भी पढ़ें- करनाल उपायुक्त ने किसान नेताओं से की बातचीत, किसानों ने 7 दिन के लिए धरना किया स्थगित