करनाल: शनिवार को बसताड़ा टोल प्लाजा पर किसान नेताओं की बैठक हुई जिसमें 24 जनवरी को दिल्ली कूच करने को रणनीति तैयार की गई. किसान नेताओं ने इस दौरान पदाधिकारियों और वॉलिंटियर्स को जिम्मेदारियां सौंपी है और फैसला लिया गया है कि बसताड़ा टोल प्लाजा पर क्रमिक भूख हड़ताल की जिम्मेदारी महिलाओं को सौंपी जाएगी.
किसान नेता जगदीप सिंह औलख ने बताया कि दिल्ली कूच को लेकर गांव-गांव में जनसंपर्क किया गया था. प्रत्येक गांव से सैंकड़ों ट्रैक्टर दिल्ली के लिए रवाना होगें. उन्होंने बताया कि प्रत्येक गांव के ट्रैक्टरों को सीरियल नंबर दिया जाएगा और शांतिपूर्ण तरीके से ट्रैक्टर दिल्ली के लिए रवाना होगें.
गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड को लेकर किसान तैयार ये भी पढ़ें:दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के लिए फाइनल रिहर्सल के बाद हरियाणा के किसान तैयार
उन्होंने बताया कि दिल्ली रवाना होने से पहले सभी ट्रैक्टर जीटी रोड पर पेप्सी पुल के पास एकत्रित होगें. यदि किसी तरह की रूकावट प्रशासन द्वारा रास्ते में की जाती है तो उसके लिए हाईड्रा क्रेन, जेसीबी और ट्रैक्टर तैनात किए गए हैं. उन्होंने बताया कि किसानों की तरफ से सभी अनुशान में रहेंगें और किसी तरह की शांति भंग नहीं की जाएगी.
ये भी पढ़ें:ट्रैक्टर परेड के लिए महिलाओं ने ली ट्रेनिंग, लोगों से की आंदोलन में हिस्सा लेने की अपील
किसान नेता ने बताया कि किसानों के लिए खाने पीने की व्यवस्था ट्रॉलियों में ही होगी. किसी तरह की मेडिकल सहायता के लिए डॉक्टर और एंबुलेंस भी उपलब्ध होगी. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है और ये हमारे देश के लिए एक गौरव का दिन भी है, इसलिए क्षेत्र में होने वाले 26 जनवरी के कार्यक्रमों में किसी भी तरह की बाधा नहीं पहुंचाई जाएगी.