करनाल:किसानों की ओर से ऐलान किया गया था कि 12 दिसंबर को देश के सभी टोल प्लाजा को जनता के लिए फ्री करवाया जाएगा, लेकिन इससे पहले की सुबह होती रात के 12 बजते ही सैकड़ों किसान बसताड़ा टोल पहुंचे और उन्होंने टोल को जनता के लिए फ्री करा दिया.
इस दौरान टोल बूथ में बैठे कर्मचारी कुछ वहां से चले गए तो कुछ बूथ में ही बैठे रहे, लेकिन गाड़ियो की पर्ची नहीं काटी गई, क्योंकि किसान मौके पर ही थे और उन्होंने टोल पर अपना कब्जा कर लिया था. किसानों के रात में आने की सूचना पुलिस को नहीं थी, इसलिए रात के वक्त पुलिस भी टोल पर मौजूद नहीं थी.
करनाल में आधी रात में किसानों ने फ्री कराया बसताड़ा टोल किसानों ने बताया कि वो रात के 11.30 बजे ही घरौंडा टोल प्लाजा पहुंच गए थे और 12 बजते ही उन्होंने टोल को फ्री करा दिया. उन्होंने कहा कि अगर सरकार नहीं मानी तो उनका आंदोलन ऐसे ही जारी रहेगा. एक-एक कर सबी टोल प्लाजा को लोगों के लिए फ्री कर दिया जाए.
ये भी पढ़िए:कंगना रनौत हमारे बुजुर्गों के बारे में कुछ बोले उसकी औकात नहीं- रणजीत बावा
बता दें कि घरौंडा टोल प्लाजा पर टोल ना लगने से टोल कंपनियों को को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा, क्योंकि रोजाना हजारों वाहन टोल से गुजरते हैं जो दिल्ली से चंडीगढ़ या चंडीगढ़ से दिल्ली के सफर पर होते हैं और बसताड़ा टोल पर तकरीबन 200 रुपये आने-जाने के लगते हैं. जहां एक तरफ आम लोगों को फायदा होने वाला है क्योंकि उनके टोल के पैसे बच रहे हैं.