हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल: गेहूं खरीद के लिए ऑनलाइन पोर्टल से किसानों को नहीं मिल रही कोई भी जानकारी - अनाज मंडी करनाल गेहूं खरीद

गेहूं खरीद की इंतजाम सही नहीं होने के चलते किसानों में भारी नराजगी देखी जा रही है. किसानों ने कहा कि मंडियों में सरकार ने ना तो सही से व्यवस्था की है और ना ही उसके पोर्टल से किसानों को कोई लाभ मिल पा रहा है.

farmers fires due to bad arrangements in anaj mandi karnal
farmers fires due to bad arrangements in anaj mandi karnal

By

Published : Apr 19, 2020, 7:47 PM IST

करनाल: लॉकडाउन के कारण गेहूं खरीद का सीजन लेट शुरू हो रहा है. गेहूं की फसल पक कर तैयार खड़ी है. लेकिन किसानों को अभी तक कोई मैसेज नहीं दिया गया है. किसानों का कहना है कि कहां और किस मंडी में उनकी फसल की खरीद होगी उन्हें नहीं पता है.

गेहूं खरीद की इंतजाम सही नहीं होने के चलते किसानों में भारी नराजगी देखी जा रही है. किसान जय सिंह ने कहा कि उनकी फसल खेतों में पड़ी है. बाहर बारिश हो रही है. कब उनकी फसल खराब हो जाए उन्हें नहीं पता. उन्होंने कहा कि सरकार ने ना तो सही से व्यवस्था की है और ना ही उसके पोर्टल से किसानों को कोई लाभ मिल पा रहा है.

वहीं अनाज मंडी प्रधान रजनीश चौधरी ने बताया कि सरकार ने उनकी मांगे मान ली है. अब सीधा आढ़तियों के खातों में सरकार गेहूं की पेमेंट डालेगी. उन्होंने कहा कि आढ़ती ही किसान को पेमेंट करेगा.

अनाज मंडी में 20 अप्रैल से होगी गेहूं की खरीद शुरू

रजनीश चौधरी ने बताया कि सरकार किसानों को मैसेज के जरिए ये संदेश देगी कि उसकी गेहूं की फसल कहां और किस सेंटर पर बिकेगी. उन्होंने कहा कि सरकार को क्या पता है कि कौन सा किसान कब आएगा. उन्होंने सरकार को सुझाव देते हुए कहा कि सरकार हमें किसानों को बुलाने का अधिकार दे दे या हमसे किसानों की लिस्ट ले ले.

वहीं अनाज मंडी के सेक्रेटरी सुंदर सिंह ने कहा कि फसल खरीद को लेकर हमने सारी तैयारियां पूरी कर ली है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन को लेकर किसानों के लिए अलग अलग सेंटर बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि जिले में 163 खरीद सेंटर बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम: पति ने क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर की पत्नी की हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details