करनाल: लॉकडाउन के कारण गेहूं खरीद का सीजन लेट शुरू हो रहा है. गेहूं की फसल पक कर तैयार खड़ी है. लेकिन किसानों को अभी तक कोई मैसेज नहीं दिया गया है. किसानों का कहना है कि कहां और किस मंडी में उनकी फसल की खरीद होगी उन्हें नहीं पता है.
गेहूं खरीद की इंतजाम सही नहीं होने के चलते किसानों में भारी नराजगी देखी जा रही है. किसान जय सिंह ने कहा कि उनकी फसल खेतों में पड़ी है. बाहर बारिश हो रही है. कब उनकी फसल खराब हो जाए उन्हें नहीं पता. उन्होंने कहा कि सरकार ने ना तो सही से व्यवस्था की है और ना ही उसके पोर्टल से किसानों को कोई लाभ मिल पा रहा है.
वहीं अनाज मंडी प्रधान रजनीश चौधरी ने बताया कि सरकार ने उनकी मांगे मान ली है. अब सीधा आढ़तियों के खातों में सरकार गेहूं की पेमेंट डालेगी. उन्होंने कहा कि आढ़ती ही किसान को पेमेंट करेगा.