हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में किसानों ने बीजेपी कार्यालय करवाया बंद, पार्टी के झंडे किए आग के हवाले - करनाल किसान बीजेपी झंडा आग

संयुक्त किसान मोर्चा (samyukt kisan morcha) के आह्वान पर सोमवार को देश भर के किसानों ने भारत बंद (karnal Bharat Bandh protest) किया. वहीं करनाल में किसानों ने भारत बंद के दौरान बीजेपी के खुले कार्यालय को बंद करवाया और बाहर लगे भाजपा के झंडों को (karnal farmer burnt bjp flag) उतार उनमें आग लगा दी.

karnal farmer burnt bjp flag
karnal farmer burnt bjp flag

By

Published : Sep 27, 2021, 6:58 PM IST

Updated : Sep 27, 2021, 7:47 PM IST

करनाल: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को देश भर के किसानों ने भारत बंद (karnal Bharat Bandh protest) किया. इस दौरान करनाल में भी किसानों ने भारत बंद के दौरान सड़कें जाम की. साथ ही किसानों ने करनाल जिले में भाजपा का जिला कार्यालय व वार्ड नं-7 के उपचुनाव के लिए आज ही खोले गए चुनावी कार्यालय को बन्द करवाया. इसके अलावा किसानों ने बीजेपी कार्यालय के बाहर सड़कों पर लगे भाजपा के झंडों को उतारकर उनमें आग लगा दी.

गौरतलब है कि आज किसानों की तरफ से भारत बन्द का आह्वान किया गया था. पूरे देश में इसका असर देखने को मिला. वहीं करनाल में रेल, यातायात व सड़कें सब जाम रही. किसान ने बाजारों में जाकर व्यापारियों से भी हाथ जोड़ कर दुकान बन्द करने की अपील की. वहीं करनाल में भाजपा के जिला कार्यालय के बाहर जैसे ही किसान पहूंचे तो खुले हुए जिला कार्यालय को बन्द करवा दिया. करनाल में नगर निगम के वार्ड नं-7 के उपचुनाव को लेकर आज ही ओपन हुए चुनावी कार्यालय को भी बन्द करवा दिया.

किसानों ने खुले मिले बीजेपी कार्यालय को भी बंद करवा दिया

ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ शहर में क्यों नहीं होता किसी भी तरह के बंद का असर? जानिए क्या हैं इसके कारण

इसके अलावा किसानों ने कार्यालय के बाहर सड़क पर लगे बीजेपी के झंडों को उतारकर उनमें आग लगा दी. इस दौरान किसान नेताओं ने कहा कि किसान और युवाओं में इस पार्टी को लेकर गुस्सा है. जिस वजह से एक दो झंडों में युवा किसानों ने आग लगाई है. बाकी हमारा भारत बंद प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा है. सब लोगों ने किसानों के भारत बंद का समर्थन किया. वहीं भाजपा नेता ने कहा कि उनके कार्यालय का उद्घाटन सुबह ही हो चुका था और किसान दोपहर को आये थे. किसानों ने सड़कों पर लगे झंडों को उतार दिया और उनमें आग लगा दी.

Last Updated : Sep 27, 2021, 7:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details