हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेल रोको अभियान: घरौंडा रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में पहुंचे किसान - करनाल किसान न्यूज

रेल रोको अभियान के तहत करनाल के घरौंडा रेलवे स्टेशन पर हजारों की संख्या में किसान पहुंचे और रेलवे ट्रैक पर बैठ गए हैं.

farmers-at-karnal-seating-at-the-track-for-protest-against-agriculture-law
रेल रोको अभियान: घरौंडा रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में पहुंचे किसान

By

Published : Feb 18, 2021, 1:52 PM IST

करनाल:किसान पिछले लगभग 80 दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं. आंदोलन को तेज करने के लिए किसान संगठनों ने कई तरह के प्रदर्शन किए जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग स्टेट हाईवे कई बार किसानों के द्वारा जाम किए गए. आज किसानों के संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने 12:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक 4 घंटों के लिए रेल रोको अभियान चलाया है.

रेल रोको अभियान के तहत करनाल के घरौंडा रेलवे स्टेशन पर हजारों की संख्या में किसान पहुंचे और रेलवे ट्रैक पर बैठ गए. चार बजे तक के लिए अगर कोई भी रेल इस ट्रैक पर आएगी तो उसको किसानों के द्वारा रोका जाएगा उसके गंतव्य तक नहीं जाने दिया जाएगा. बता दें कि पूरे भारत का यह सबसे व्यस्त रेलवे मार्ग है.

ये पढ़ें-जगाधरी रेलवे स्टेशन पर रेल रोकने के लिए पहुंचने लगे किसान, यात्री मायूस

भारतीय किसान यूनियन के युवा जिला अध्यक्ष सतीश ने बताया कि हमें किसान संगठन संयुक्त मोर्चा के द्वारा बोला गया था कि पूरे भारत में 4 घंटे के लिए किसानों के द्वारा सभी रेलों को रोका जाए. उसी के तहत हम करनाल जिले के हजारों की संख्या में किसान यहां पहुंचे हैं और रेल की पटरी पर बैठ गए हैं. कोई भी अगर रेल आई तो उसको आगे नहीं जाने दिया जाएगा.

पटरियों पर बैठे किसान

ये पढ़ें-LIVE: कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का रेल रोको अभियान, यहां पढ़ें हर अपडेट

किसानों में काफी गुस्सा भी है क्योंकि पिछले काफी समय से सरकार ने किसानों को बातचीत के लिए नहीं बुलाया. हालांकि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कई बार कह चुके हैं कि हमारे प्रधानमंत्री किसानों से बात करने के लिए सिर्फ एक कॉल की दूरी पर हैं, लेकिन हालात से ऐसा नहीं लगता कि सरकार किसानों से बातचीत करने के लिए तैयार है.

इसलिए किसान सयुक्त मोर्चा के द्वारा आज रेल रोको अभियान चलाया गया. किसान सयुक्त मोर्चे के नेता और किसान चाहते हैं कि किसी भी तरीके से सरकार पर दबाव बनाया जाए. अब देखने वाली बात होगी कि सरकार पर किसानों की तरफ से दबाव बनाया जाएगा या नहीं और सरकार 3 कृषि कानून वापस लेती है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details