करनाल: सीएम सिटी करनाल के कस्बे इंद्री में सोमवार को इफको किसान सेवा केंद्र में डीएपी खाद न मिलने से परेशान किसानों ने सड़क जाम कर (karnal farmer road jam) विरोध प्रदर्शन किया. किसानों द्वारा करनाल यमुनानगर स्टेट हाईवे जाम कर देने से सड़क पर वाहनों की लंबी लाइनें लग गई. लोगों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. नारेबाजी कर रहे किसानों का आरोप है कि पिछले 15 दिनों से वह डीएपी खाद के लिए धक्के खा रहे हैं.
किसानों को डीएपी खाद के लिए रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल सोमवार को इफको किसान सेवा केंद्र पर खाद लेने के लिए पहुंचे किसान सेवा केंद्र खुला न देख कर भड़क गए. किसानों ने सेवा केंद्र के बाहर सड़क पर नारेबाजी शुरू कर सड़क को जाम कर दिया. किसानों ने विरोध प्रदर्शन कर सरकार पर किसानों को तंग करने के आरोप लगाए. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी व कृषि अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर किसानों को समझा बुझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया और किसानों को डीएपी खाद देनी की बात कही.
किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा की यदि डीएपी खाद समय पर नहीं मिला तो अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन छेड़ने पर मजबूर हो जाएंगे. किसान मंजीत सिंह ने कहा कि उन्हें अपनी फसलों की बिजाई के लिए डीएपी खाद की आवश्यकता है, लेकिन डीएपी खाद पिछले कई दिनों से नहीं मिल रहा है. परेशान होकर किसानों को विरोध प्रदर्शन करना पड़ा. वहीं कृषि अधिकारी अश्वनी काम्बोज ने कहा कि किसानों ने डीएपी खाद की समस्या को लेकर रोड जाम कर दिया था और कृषि सेवा केंद्र नहीं खुला था.