करनाल में किसान की हत्या का मामला सामने आया है. वीरवार को किसान रविंद्र का शव उसके खेत में ट्रैक्टर के पास मिला. पड़ोसी ने जब किसान का शव देखा तो उसने इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी. सूचना मिलते ही रविंद्र के परिजन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. शव की सूचना मिलते ही ग्रामीणों भीड़ भी इकट्ठा हो गई. किसान के परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है. जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें- Nuh Crime News: नूंह के युवक की इलाज के दौरान मौत, कहासुनी के बाद बदमाशों ने मारी थी गोली, जयपुर में चल रहा था इलाज
पुलिस ने घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया. एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए. इसके बाद पुलिस ने किसान रविंद्र के शव का करनाल कल्पना चावला मेडकिल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवाया और शव को परिजनों को सौंप दिया. मिली जानकारी के अनुसार चुडीपुर गांव करनाल के किसान रविंद्र (45 वर्षीय) ने पुष्परा गांव में ठेके पर खेत लिए हुए हैं. दूसरे गांव में खेत होने के चलते किसान ज्यादातर खेत में ही रहता था.
बुधवार को भी वो खेत में ही रहकर काम कर रहा था. मिली जानकारी के अनुसार रात उसके दो साथी उसके पास आए. जिन्होंने इकठ्ठा मिलकर शराब पी और सुबह किसान की डेड बॉडी खेत से बरामद हुई. इसलिए परिवार वालों ने मृतक किसान के साथियों पर हत्या करने का आरोप लगाया है, क्योंकि उसकी आंखों में से खून निकला हुआ है. किसान की जीभ भी बाहर निकली हुई थी. किसान के शरीर पर चोट के भी निशान मिले हैं.
ये भी पढ़ें- Road Accident in Karnal: करनाल में अज्ञात वाहन के कुचलने से 21 साल के युवक की हुई मौत, उचाना गांव का रहने वाला था मृतक
किसान के परिवार में उसकी पत्नी और उसके तीन बच्चे हैं. मृतक किसान अपने परिवार का पालन पोषण ठेके पर खेत लेकर खेती करके ही कर रहा था. कुंजपुरा थाना प्रभारी तरसेम ने बताया कि पुलिस को खेतों में शव मिलने की सूचना मिली थी. जिसके चलते पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया है. परिवार वालों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. पुलिस मृतक किसान के साथियों से पूछताछ करेगी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे. उस आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.