करनाल:भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) सोमवार को करनाल के एग्रो मॉल (karnal agro mall) में पहुंचे. इस दौरान राकेश टिकैत वहां किसानों से मिले और एग्रो मॉल के बारे में जानकारी ली. उन्होंने ऐलान किया कि अगर सरकार ने एग्रो मॉल और मंडी बेचे तो बेचने व खरीदने वाले दोनों के खिलाफ आंदोलन करेंगे. विरोध में जिला सचिवालय के गेट को वेल्डिंग करके ताला लगा देंगे. उन्होंने कहा कि अगर सरकार इसे नीलाम करती है तो किसी को कब्जा नहीं लेने देंगे.
टिकैत ने कहा कि अगर एक एग्रो मॉल बिकता है तो धीरे-धीरे हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश की मंडियां बिकेंगी. बता दें कि करनाल में ये एग्रो मॉल सरकार ने किसानों के लिए बनाया था, लेकिन अब सरकार इसकी नीलामी करने की बात कह रही है. इसी का विरोध करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत सोमवार को एग्रो मॉल में पहुंचे. टिकैत ने इस दौरान हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अनिल विज हमारी सलाहकार समिति के सदस्य तो है नहीं, ऐसे में हम उनके कहने से मोर्चा नेतृत्व नहीं बदलेंगे. वो तो आईओ हैं, अपनी लिखत-पढ़त का काम करें. हम अपना काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-हड़ताल के बीच पेट्रोल पंप पर पहुंचे नीरज चोपड़ा, फिर हुआ कुछ ऐसा
किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि सयुंक्त किसान मोर्चा के किसी भी नेता के द्वारा इलेक्शन या किसी पार्टी की तरफ जाना या खुद की पार्टी तैयार करना सही नहीं है. इससे किसान आंदोलन कमजोर पड़ जाएगा. हम सभी से कहते हैं कि इन बातों में ना पड़कर किसान आंदोलन जो चल रहा है, उसको मजबूत करने का काम करें.