करनाल: करनाल के मुण्डीगढ़ी गांव में एक किसान ने तीन कृषि कानूनों के विरोध में और किसान आंदोलन के समर्थन में अपनी 4 एकड़ गेहूं की फसल पर ट्रैक्टर चला दिया. पड़ोसी किसानों ने इस दौरान किसान को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन बावजूद इसके किसान ने अपनी 4 एकड़ की फसल को नष्ट कर दिया.
फसल नष्ट करने वाले किसान साजिद ने कहा कि वो अपनी फसल को ओने-पोने दामों में बेचना नहीं चाहते थे, इसलिए ना चाहते हुए भी उन्हें ये कदम उठाना पड़ा. वहीं साजिद के पड़ोसी और किसान वाजिद ने कहा ये गुस्सा ही था जो सरकार की जगह फसल पर निकला है.