करनाल:सीएम सिटीकरनाल में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. दरअसल पराली लेकर जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली का टायर फटने से वो पलट गई, जिससे ट्रॉली के नीचे दबने से एक किसान की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेजा. घटना करनाल के नीलोखेड़ी कस्बे की है.
मिली जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय मृतक किसान ओमवीर गांव मुस्तफाबाद का रहने वाला था. वो खेती के साथ-साथ किराए पर ट्रैक्टर चलाता है. घटना वाले दिन ओमवीर करनाल में नीलोखेड़ी कस्बे के गांव रायपुर रोड़ान में पराली भरने के लिए गया था. ट्रॉली को लोड करके जब वो यमुनानगर की तरफ जा रहा था तो इसी दौरान रायपुर गांव के पास ट्रॉली का टायर अचनाक फट गया. टायर फटने से ट्रॉली असंतुलित होकर पलट गई.
ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से किसान ओमवीर उसके नीचे दब गया. मौके पर मौजूद लोगों ने बड़ी मशकत से उसे बाहर निकाला और हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. नीलोखेड़ी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक किसान के भाई धर्मवीर ने बताया कि ओमवीर के दो बच्चे हैं. उसकी पत्नी का पहले ही कोरोना से निधन हो चुका है. वही अपने बच्चों का सहारा था.