हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल शुगर मिल में किसान की मौत, 5 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया - करनाल शुगर मिल में हुआ हादसा

करनाल की शुगर मिल (Karnal Sugar Mill) में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक किसान की (farmer death in karnal) मौत हो गई. किसान के परिवार में 4 बेटियां और एक बेटा है. हादसे की सूचना के बाद से किसान के परिवार और गांव में मातम का माहौल है.

farmer death in karnal Accident happened in Karnal Sugar Mill
करनाल शुगर मिल में किसान की मौत, 5 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

By

Published : Dec 7, 2022, 4:04 PM IST

करनाल: शुगर मिल में ट्रैक्टर टोचन करने के दौरान एक किसान ट्रैक्टर की चपेट (Accident happened in Karnal) में आ गया. जिसको गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित (farmer death in karnal) कर दिया. हादसे की सूचना के बाद से किसान के परिवार और गांव में मातम का माहौल है. किसान के परिवार में 4 बेटियां और एक बेटा है. इस परिवार के लिए वही एक मात्र सहारा था.

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज भिजवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार लालूपुरा गांव निवासी 45 वर्षीय सुभाष खेती करता था. सुभाष मंगलवार को गन्ने की ट्राली लेकर शुगर मिल में आया था. जब मंगलवार को उसका नंबर नहीं आया तो वह रात को यहीं रुक गया था. बुधवार सुबह सुभाष का ट्रैक्टर स्टार्ट नहीं हुआ. इस पर सुभाष ने एक दूसरे व्यक्ति को ट्रैक्टर के साथ टोचन करने को कहा.

दूसरे ट्रैक्टर से टोचन करने के दौरान वह दोनों ट्रैक्टरों के बीच में आ गया. किसान के परिजनों को जब इसकी सूचना मिली तो परिवार सहित पूरे गांव में मातम छा गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि सुभाष का भाई राजेंद्र चलने फिरने में असमर्थ है. इसलिए सुभाष ही अपने भाई राजेंद्र की खेती बाड़ी का काम देखता था. सुभाष के पास अपना कोई साधन नहीं था. वह अपने भाई राजेंद्र के साथ मिलकर खेत में काम करके परिवार का गुजारा चला रहा था.

पढ़ें:नूंह में नशे की खेप के साथ 2 गिरफ्तार, नशे के 100 इंजेक्शन बरामद

इस परिवार के लिए सुभाष ही एक मात्र सहारा था. इस घटना से परिवार में मातम का माहौल है. जांच अधिकारी ने बताया कि सुभाष की 4 बेटियां और 10 वर्ष का एक बेटा है. 4 बेटियों में से एक बेटी की शादी हो चुकी है, बाकी सभी अविवाहित है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया है. परिजनों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें:पानीपत: सोशल मीडिया पर हुआ प्यार, लड़के ने शादी से किया इनकार तो लड़की ने की आत्महत्या की कोशिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details