करनाल: शुगर मिल में ट्रैक्टर टोचन करने के दौरान एक किसान ट्रैक्टर की चपेट (Accident happened in Karnal) में आ गया. जिसको गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित (farmer death in karnal) कर दिया. हादसे की सूचना के बाद से किसान के परिवार और गांव में मातम का माहौल है. किसान के परिवार में 4 बेटियां और एक बेटा है. इस परिवार के लिए वही एक मात्र सहारा था.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज भिजवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार लालूपुरा गांव निवासी 45 वर्षीय सुभाष खेती करता था. सुभाष मंगलवार को गन्ने की ट्राली लेकर शुगर मिल में आया था. जब मंगलवार को उसका नंबर नहीं आया तो वह रात को यहीं रुक गया था. बुधवार सुबह सुभाष का ट्रैक्टर स्टार्ट नहीं हुआ. इस पर सुभाष ने एक दूसरे व्यक्ति को ट्रैक्टर के साथ टोचन करने को कहा.
दूसरे ट्रैक्टर से टोचन करने के दौरान वह दोनों ट्रैक्टरों के बीच में आ गया. किसान के परिजनों को जब इसकी सूचना मिली तो परिवार सहित पूरे गांव में मातम छा गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि सुभाष का भाई राजेंद्र चलने फिरने में असमर्थ है. इसलिए सुभाष ही अपने भाई राजेंद्र की खेती बाड़ी का काम देखता था. सुभाष के पास अपना कोई साधन नहीं था. वह अपने भाई राजेंद्र के साथ मिलकर खेत में काम करके परिवार का गुजारा चला रहा था.