करनाल: किसान सयुंक्त मोर्चा के आह्वान पर 26 जनवरी के दिन दिल्ली के रिंग रोड पर ट्रैक्टर परेड करने की बात कही गई थी. उस दिन दिल्ली में काफी बड़ा बवाल भी मचा और कुछ लोग लाल किले पर पहुंचे और किसान यूनियन और एक धर्म के झंडे वहां पर लगाए. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने काफी किसानों को गिरफ्तार किया.
ऐसे ही किसानों को पुलिस ट्रेस करके समन भेज रही है या उनको गिरफ्तार कर रही है. काफी किसानों को दिल्ली पुलिस ने इस मामले पर गिरफ्तार किए हैं. उनमें से एक हैं देवेंद्र सिंह.
तिहाड़ जेल से जमानत पर बाहर आया किसान पहुंचा किसानों के धरना स्थल पर 8 फरवरी को गिरफ्तार हुए थे देवेंद्र सिंह
देवेंद्र सिंह करनाल के प्योंत गांव के रहने वाले हैं. जो रोहिणी में गुरुद्वारे में लंगर सेवा दे रहे थे. उनको दिल्ली पुलिस के द्वारा समन भेजा गया. जिसके बाद वो एक फरवरी को दिल्ली क्राइम पुलिस के सामने पेश हुए और उस दिन उसको वापस घर भेज दे गया, लेकिन 8 फरवरी को फिर उसको गिरफ्तार करके तिहाड़ जेल में बंद कर दिया गया.
ये भी पढ़ें:कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर रेल रोकने के लिए क्षेत्रीय किसान संगठन तैयार
मंगलवार को मिली जमानत
देवेंद्र सिंह को मंगलवार को जमानत मिल गई और वो बुधवार की रात ही जेल से बाहर निकला और बाहर निकलते ही वो करनाल के घरौंडा रेलवे स्टेशन पर किसानों के द्वारा जो रेल रोको अभियान है. उसमें शामिल होने के लिए और अपना समर्थन देने के लिए पहुंचे.
ये भी पढ़ें: कैथल:आंदोलन में जान गंवा चुके किसानों के परिजनों से मिले दीपेंद्र हुड्डा
बिना कुछ किए दिल्ली पुलिस ने उन्हें जेल में डाल दिया: देवेंद्र सिंह
यहां पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं गुरुद्वारे में लंगर सेवा दे रहा था. मैंने ना ही कोई झंडा उठाया और ना ही कोई बवाल किया, लेकिन फिर भी मुझे समन भेज कर तिहाड़ जेल में बंद कर दिया गया.
ये भी पढ़ें:जगाधरी रेलवे स्टेशन पर रेल रोकने के लिए पहुंचने लगे किसान, यात्री मायूस
307 समेत 6 धाराओं में दर्ज किया गया है केस
उन्होंने बताया कि मेरे ऊपर 307 समेत लगभग 6 धाराएं दिल्ली पुलिस ने लगाई हैं. जबकि मैं तो उस दिन गुरुद्वारे से बाहर निकला भी नहीं था. हालांकि कोई व्यक्ति मेरी मोटरसाइकिल लेकर दिल्ली में किसी काम से जरूर गया. जिसके चलते उन्होंने मुझे मेरी मोटरसाइकिल के नंबर से ट्रेस कर समन भेजा.
ये भी पढ़ें:अंबाला के शाहपुर फाटक के पास पटरियों पर दरी बिछाकर बैठे किसान
मैं किसानों का समर्थन करता हूं: देवेंद्र सिंह
देवेंद्र सिंह ने कहा कि दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के निर्देश पर बेवजह किसानों को परेशान कर रही है और ऐसे ही मेरे जैसे काफी किसान तिहाड़ जेल में बंद हैं. हालांकि मेरे साथ जेल में कोई बुरा व्यवहार तो नहीं किया गया, लेकिन मैं दिल्ली पुलिस और सरकार की ऐसी कार्यप्रणाली से नाखुश हूं. जिसने मुझे बिना वजह जेल में बंद कर दिया और अब मैं बाहर आकर पूर्ण तरह से किसानों का समर्थन करता हूं.
ये भी पढ़ें:गोहाना: किसानों का रेल रोको आंदोलन, रेलवे स्टेशन पर भारी सुरक्षा बल तैनात