करनाल: परिवार पहचान पत्र (family identity card) में आय के गलत विवरण से जिले के लोग (Karnal people upset) परेशान हैं. लोगों को इन गलतियों को सुधारने के लिए कार्यालयों के चक्कर लगाने को मजबूर होना पड़ रहा है. क्योंकि आय का गलत विवरण दर्ज होने से कई लोगों को सरकार की तरफ से मिलने वाली सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है. जिले में फैमिली आईडी (family identity card in Karnal) में त्रुटियों को दूर करने के लिए तीन दिवसीय शिविर लगाया गया था लेकिन इसमें भी लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हो सका.
किसी परिवार पहचान पत्र में आय का विवरण सही नहीं है तो किसी में छोटे बच्चों की आय दिखा रही है. वहीं किसी का राशन कार्ड से नाम काट दिया गया है. ऐसी गलतियों के कारण लोगों की पेंशन तक कट गई है. प्रदेश सरकार परिवार पहचान पत्र के जरिए सिस्टम को सुधारने की बात कर रही है. सरकार का मानना है कि इसके जरिए व्यवस्थाएं कुछ पारदर्शी हो जाएगी. परिवार पहचान पत्र के जरिए परिवार के सदस्यों, उनकी आय और किन्हें पेंशन मिलनी चाहिए इसकी सटीक जानकारी मिल सकेगी.
इसके साथ ही सरकार को आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की जानकारी भी होगी. वहीं दूसरी ओर परिवार पहचान पत्र जनता के लिए मुसीबत बन गए हैं. पहचान पत्रों में गलतियों के कारण लोगों को सर्दी में सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. कोई अपने बुजुर्ग माता पिता के साथ आ रहा है, तो किसी परिवार से कोई महिला कार्यालय आई है. छोटे छोटे बच्चों के साथ परिवार सर्दी के मौसम में लाइन में लगे हुए हैं.