हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

24 साल के कैदी की हुई मौत, परिजनों ने लगाया करनाल जेल प्रशासन पर संगीन आरोप - करनाल जेल प्रशासन गंभीर आरोप

कैदी के परिजनों का कहता है कि जेल प्रशासन विक्रम पर अधिक दबाव बना रहा था, जिसके चलते विक्रम मानसिक रूप से परेशान रहता था और आज उसकी मौत हो गई. परिजनों ने इस मामले में जांच की मांग की है.

karnal jail prisoner vikram death, करनाल जेल कैदी विक्रम मौत
24 साल की कैदी की हुई मौत

By

Published : Apr 13, 2021, 10:52 PM IST

Updated : Apr 13, 2021, 11:04 PM IST

करनाल: जिला करनाल जेल में कैद 24 साल के कैदी विक्रम की मौत हो गई. विक्रम पिछले कुछ समय से बीमार चल रहा था. जेल प्रशासन ने उसे इलाज के लिये कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भी भर्ती करवाया था. मंगलवार को इलाज के दौरान विक्रम की मौत हो गई.

करनाल के राम नगर थाना जांच अधिकारी जयपाल ने बताया कि करनाल जेल अधीक्षक द्वारा लिखित सूचना मिलने पर करनाल अस्पताल में मौके पर पहुंचे है. मजिस्ट्रेट की देखरेख में शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. विक्रम हत्या के मामले में करनाल जेल में सजा काट रहा था.

ये भी पढ़ें-कुरुक्षेत्र: अवैध हथियार रखने व बेचने के आरोप में दो गिरफ्तार

वहीं विक्रम के परिजनों का कहना है कि विक्रम के भाई ने अपनी मर्जी से गांव की एक लड़की से शादी कर ली थी, जिसके बाद उस लड़की के परिजन विक्रम को मानसिक रूप से परेशान कर रहे थे. वहीं जेल प्रशासन भी विक्रम पर अधिक दबाव बना रहा था, जिसके चलते विक्रम मानसिक रूप से परेशान रहता था. परिजनों के मुताबिक परेशानी की वजह से विक्रम बीमार हो गया और आज उसकी मौत हो गई. परिजनों ने इस मामले में जांच की मांग की है.

ये भी पढ़ें-''बेशक सिर फोड़ देना या फुड़वा लेना, लेकिन किसी को भी सड़क पर आने मत देना'' जानिए कैथल पुलिस ने क्यों कहा ऐसा?

Last Updated : Apr 13, 2021, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details