हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के इस जिले में नकली डीएपी खाद की बिक्री, भड़के किसानों ने किया प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग - Karnal Mini Secretariat

Fake DAP in Karnal: सीएम सिटी करनाल में नकली खाद मिलने से किसान नाराज हैं. शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले करनाल लघु सचिवालय पहुंचकर किसानों ने प्रदर्शन किया और दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. किसानों का आरोप है कि इसमें जिला प्रशासन की भी मिलीभगत है.

Fake DAP in Karnal
करनाल में किसानों का प्रदर्शन

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 3, 2023, 5:19 PM IST

करनाल:करनाल के घरौंडा कस्बे में किसानों को नकली डीएपी खाद बेचने का मामला सामने आया है. किसानों का आरोप है कि खाद विक्रेता ने हजारों किसानों को नकली डीएपी दे दी है. जिसके चलते उनकी फसल काफी खराब हो रही है. किसानों ने दो-तीन दिन पहले भी ये मुद्दा उठाया था, जिसके बाद डीएपी खाद के सैंपल लैब में जांच के लिए भेजे गये थे.

किसानों का कहना है कि 3 दिन बीत जाने के बाद अभी तक किसानों को उसकी रिपोर्ट के बारे में नहीं बताया गया. नाराज किसानों ने करनाल कृषि विभाग पर भी मामले की लीपापोती का आरोप लगाया है. इसी को लेकर शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को पत्र सौंपा. किसानों ने दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. किसान नेता साहब सिंह ने कहा कि घरौंडा के एक खाद विक्रेता ने आलू लगाने वाले किसानों को भारी संख्या में नकली डीएपी खाद दे दी है.

किसानों का कहना है कि नकली खाद से उनके फसल की ग्रोथ नहीं हो रही.

ये भी पढ़ें-Haryana Frmer Protest: सरकार के खिलाफ फिर भड़के किसान, सिरसा भावदीन टोल प्लाजा पर लगाया जाम, जानिए क्या है वजह

किसानों का कहना है कि नकली खाद के चलते उनकी फसल में कोई भी ग्रोथ नहीं हो रही, जबकि दूसरे दुकान से खाद डालने वाले किसानों की सब्जी फसल अच्छी है. जब किसानों ने खाद ध्यान से देखा तो उसमें से काले तेल की दुर्गंध आ रही थी. इसके बाद काफी किसान इकट्ठा हो गए और उन्होंने प्रदर्शन शुरू कर दिया.

किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर एसडीएम घरौंडा पहुंची. उन्होंने किसानों की बात मानते हुए सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा. किसानों ने मांग की थी कि किसानों के सामने ही उनके सैंपल की जांच की जाए लेकिन प्रशासन ने ऐसा नहीं किया और सैंपल को भेज दिया, जिसका रिजल्ट अभी तक नहीं आया. किसानों का आरोप है कि जिला प्रशासन, कृषि विभाग और जिला प्रशासन के लोग खाद विक्रेता के साथ मिले हुए हैं और किसानों को लूटने का काम कर रहे हैं.

किसान नेता साहब सिंह ने कहा कि खाद बेचने वाले व्यक्ति ने किसानों को धमकी दी है कि आप चाहे कहीं भी चले जाए मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते. जिला प्रशासन उनके ऊपर कुछ भी कार्रवाई नहीं कर रहा. जिसके चलते आज मजबूरन भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसान लघु सचिवालय पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने पहले प्रदर्शन किया और बाद में फिर मुख्यमंत्री के नाम का एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा.

ये भी पढ़ें-किसान प्रदर्शन : पुलिस के साथ झड़प के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर एक व्यक्ति की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details