करनाल: कलेक्टर (आबकारी) एवं संयुक्त आबकारी व कराधान आयुक्त, हरियाणा आशुतोष राजन ने करनाल, यमुनानगर व कैथल जिलों के आबकारी अधिकारियों एवं ठेकेदारों की एक बैठक करनाल आबकारी विभाग कार्यालय में ली. बैठक के दौरान कलेक्टर ने तीनों जिलों के आबकारी विभाग के कार्य एवं राजस्व प्राप्ति की विस्तार से समीक्षा की एवं आगामी आने वाली आबकारी नीति 2021-22 के बारे में अधिकारियों एवं ठेकेदारों से सुझाव मांगे.
उन्होंने करनाल जिले में शराब की डिस्टलरी के बारे में संज्ञान लेते हुए ये निर्देश दिए कि आबकारी विभाग का कर्मचारी एवं एक आबकारी पुलिस का कर्मचारी 24 घंटे डयूटी पर तैनात रहे. ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके.
ये भी पढ़ें:डिफाल्टर शराब ठेकेदारों पर आबकारी विभाग सख्त, संपत्ति जब्त कर भेजा जाएगा जेल
15 दिन में रिपोर्ट मुख्यालय भेजने के दिए गए निर्देश
उन्होंने हर सप्ताह डिस्टलरियों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जानकारी फीड के माध्यम से डीईटीसी के कार्यालय में जमा करवाने के भी निर्देश दिए एवं उसकी रिपोर्ट हर 15 दिन बाद मुख्यालय को भिजवाने के लिए भी कहा. उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी.
ये भी पढ़ें:जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद पलवल आबकारी विभाग हुआ सतर्क
कलेक्टर ने दिए राजस्व में बढ़ोतरी के लिए प्रयास करने के निर्देश
समीक्षा बैठक में कलेक्टर आशुतोष राजन ने तीनों जिलों के उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त (आबकारी) के कार्य पर संतुष्टि जाहिर की और अधिकारियों और कर्मचारियों को और अधिक कुशलता से अपने कार्य को करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्धारित मापदंडों की पालना करते हुए राजस्व में बढ़ोतरी के बेहतर प्रयास करने के लिए कहा.