करनाल: इंद्री स्थित शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय (Shaheed Udham Singh Government College Indri) में एक प्रोफेसर का शव क्लास रूम में पंखे से लटका मिला. मृतक महाविद्यालय में अंग्रेजी का प्रोफेसर था. सूचना मिलते ही पुलिस में मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. करीब 42 वर्षीय इंग्लिश के प्रोफेसर अमृतलाल रोजाना की तरह शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय मटक माजरी में पहुंचे थे.
रूटीन में कक्षा लगाने के बाद अमृतलाल को महाविद्यालय के कमरे में फांसी पर लटका देखा गया. बताया जा रहा है कि अमृतलाल काफई दिनों से तनाव में चल रहा था और वह तनाव की दवा भी ले रहा था. कुरुक्षेत्र निवासी अमृतलाल महाविद्यालय के टीचरों के साथ आता था. कॉलेज समय के बाद वह अन्य शिक्षकों के पास नहीं पहुंचा तो उसकी खोजबीन की गई. खोजबीन के बाद वह महाविद्यालय के एक कमरे में फांसी पर लटका (English professor commits suicide Indri) मिला.