हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

इंद्री में चला DTP का 'पीला पंजा', साढ़े 3 एकड़ में कटी अवैध कॉलोनी को गिराया गया - करनाल डीटीपी अवैध निर्माण कार्रवाई

करनाल के डीटीपी प्रशासनिक अमले के इंद्री लाडवा रोड पर राधा स्वामी सत्संग भवन के पास कटी अवैध कॉलोनी में पहुंचे. जहां पर जेसीबी की मदद से अवैध शोरूम के निर्माण को गिराया गया.

encroachment removed karnal
इंद्री में चला 'पीला पंजा'

By

Published : Feb 24, 2021, 9:21 PM IST

करनाल:जिला नगर योजनाकार विक्रम सिंह ने कड़ी कार्रवाई करते हुए इंद्री लाडवा रोड पर करीब साढ़े 3 एकड़ में बनी अवैध कॉलोनी में अवैध निर्माण को गिराया. इस दौरान उनके साथ काफी पुलिस बल और ड्यूटी मजिस्ट्रेट, नायब तहसीलदार मौजूद रहे.

बता दें कि करनाल के डीटीपी प्रशासनिक अमले के इंद्री लाडवा रोड पर राधा स्वामी सत्संग भवन के पास कटी अवैध कॉलोनी में पहुंचे. जहां पर जेसीबी की मदद से अवैध शोरूम के निर्माण को गिराया गया. इसके बाद जेसीबी ने कॉलोनी के ही सामने बने अवैध शोरूम पर पीला पंजा चलाया. इस मौके पर डीटीपी विक्रम सिंह, ड्यूटी मजिस्ट्रेट बलिंद्र कुमार और भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा.

इंद्री में चला DTP का 'पीला पंजा'

ये भी पढ़िए:एक्शन में कैथल डीटीपी, अवैध कॉलोनियों पर चला पीला पंजा

डीटीपी विक्रम सिंह ने कहा कि अवैध कॉलोनी में अवैध निर्माण गिराया गया है. इसके साथ ही ग्रीन बेल्ट के दायरे में आने वाले शोरूम पर भी कार्रवाई की गई है. अवैध कॉलोनियों में आगे भी ये कार्रवाई जारी रहेगी, इसलिए आमजन से अपील है कि कोई भी व्यक्ति अवैध कॉलोनियों में प्लॉट ना खरीदे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details