हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल: इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत पर परिजनों का हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

पार्क अस्पताल करनाल (elderly death during treatment in karnal) में इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर्स ने बुजुर्ग को गलत ब्लड ग्रुप चढ़ा दिया. जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है. डॉक्टर्स पर कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

protest against park hospital Karnal
निजी अस्पताल पर लगे लापरवाही के आरोप

By

Published : Aug 10, 2022, 4:52 PM IST

करनाल: पार्क अस्पताल करनाल में इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत (elderly death during treatment in karnal) हो गई. जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टर्स पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. मृतक के परिजनों ने बताया कि उन्होंने बाईपास सर्जरी के लिए 62 साल के मरीज काे अस्पताल में दाखिल करवाया था. 2 अगस्त को सर्जरी हुई थी, लेकिन सर्जरी के बाद मरीज की हालत बिगड़ गई. जिसके बाद पार्क अस्पताल से परिजनों ने बुजुर्ग को अमृतधारा अस्पताल में दाखिल करवाया.

वहां जब डाॅक्टरों ने मरीज को उसे चेक किया, तो उसके शरीर के अंग काम करना बंद कर चुके थे. मृतक का नाम कृष्ण दत्त था. जो गांव बिरचपुर का रहने वाला था. मृतक के परिजनों ने बताया कि अमृतधारा अस्पताल के डाॅक्टरों ने बताया कि गलत ब्लड ग्रुप का ब्लड चढ़ाने से लीवर, किडनी ने काम करना बंद कर दिया था. जिसके कारण मौत हुई है. मृतक का ब्लड ग्रुप बी पाॅजिटिव था और पार्क अस्पताल (park hospital karnal) के डाॅक्टरों ने उसे एबी पाॅजिटिव ग्रुप का ब्लड चढ़ा दिया था.

जिसके कारण शरीर के अंगों ने काम करना बंद कर दिया और मरीज की मौत हो गई. डाॅक्टरों की लापरवाही से हुई मौत के चलते परिजनों और ग्रामीणों ने मोर्चरी के बाहर पहुंच कर हंगामा कर दिया है. परिजनों ने कहा कि जब तक पार्क अस्पताल पर एफआईआर दर्ज नहीं होगी तब तक वो शव का पोस्टमार्टम नही करवाऐंगे. हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और परिजनों को समझ-बुझा कर शांत करवाया. जांच अधिकारी के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details