हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नौकरी दिलाने के बहाने युवती से गैंग रेप, सहेली समेत 8 लोगों पर केस दर्ज - करनाल क्राइम न्यूज

सीएम सिटी करनाल से एक युवती के साथ गैंग रेप का मामला सामने आया है. अभी युवती की हालत ठीक नहीं है, जिस वजह से उसके बयान दर्ज नहीं हो पाए हैं. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

eight people gangrape with girl in karnal rice mill
करनाल गैंग रेप

By

Published : Jul 15, 2020, 6:12 PM IST

करनाल:हरियाणा में क्राइम आए दिन बढ़ता ही जा रहा है. सीएम सिटी करनाल के तरावड़ी कस्बे में स्थित एक राइस मिल में एक महिला के साथ नशा देकर रेप गैंग रेप करने का मामला सामने आया है. इस गैंग रेप की वारदात में की बड़े राइस मिलर्स और आढ़ती शामिल होने की बात कही जा रही है. मिली शिकायत में बताया गया है कि युवती के साथ बंदूक के दम पर रेप किया गया है.

8 लोगों पर केस दर्ज

तरावड़ी थाना प्रभारी सचिन ने बताया कि पीड़ित युवती की सहेली ने फोन करके उसे को नौकरी लगवाने का झांसा देकर राइस मिल में बुलाया था. जहां मौजूद राइस मिल के मालिक सहित 7 अन्य व्यपारी मौजूद थे. जिन्होंने उसके साथ गैंग रेप किया. पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. युवती गन्नौर की रहने वाली है.

नौकरी दिलाने के बहाने युवती से गैंग रेप, सहेली समेत 8 लोगों पर केस दर्ज

पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस ने युवती का मेडिकल करवा दिया है. अभी युवती की तबियत खराब होने के चलते मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज नहीं हो पाए हैं. इसी वजह से पुलिस ने अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है. पुलिस ने युवती को हथियार दिखाकर भी डराया था, जिस पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट का केस भी दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें:-गन्नौर: खनन माफियाओं पर पुलिस का शिकंजा, बेगा घाट से जब्त किए अवैध ट्रैक्टर-ट्रॉली

इस घटना के बाद से करनाल जिले के लोगों में दहशत का माहौल है. लोगों को अपनी बेटियों को लेकर चिंता सताने लगी है. सरकार और प्रशासन लगातार महिलाओं को सुरक्षा देने के दावे कर रहे हैं, लेकिन आए दिन महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध ने इन सभी दावों की पोल खोल कर रख दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details