करनाल:करनाल उपायुक्त निशांत कुमार ने बताया कि जिले में शुक्रवार को 883 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा जिले में कोरोना से आठ मरीजों ने भी दम तोड़ा है. उन्होंने बताया कि राहत की बात ये है कि शुक्रवार को जिले से 621 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दी गई है.
उपायुक्त ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 21538 मरीज ठीक होकर घर लौट गए है. अहम पहलू ये है कि अभी तक लिए गए 314912 में से 285606 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है.