करनाल: जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने सिविल सर्जन की रिपोर्ट के अनुसार बताया कि बुधवार को कोरोना से पीड़ित 194 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं, जबकि 144 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं.
जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक लिए गए 3,56,446 में से 3,18,191 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है. जिले में अब तक 38,642 पॉजिटिव केस सामने आए थे जिनमें से 35,960 मरीज ठीक होकर घर चले गए हैं.
ये भी पढ़ें:बुधवार को हरियाणा में मिले 3,138 नए केस, 106 मरीजों की हुई मौत
उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले की पॉजिटिविटी रेट 8.49 प्रतिशत और रिकवरी रेट 93.06 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.26 प्रतिशत है. उपायुक्त ने बताया कि जिले में बुधवार को 194 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना से 8 लोगों की मौत भी हुई है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा के इस जिले में तेजी से फैल रहा ब्लैक फंगस, अबतक 176 मरीजों में पुष्टि
उन्होंने देर शाम जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि अब तक 486 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. इस प्रकार जिला में कोरोना वायरस के 2,196 एक्टिव केस है. डीसी ने कहा कि सभी नागरिक लॉकडाउन के नियमों का पालन करें और घर पर रहें ताकि इस महामारी पर काबू पाया जा सके.