करनाल:जून महीने की शुरुआत से ही राज्य में कोरोना के मामलों में अप्रत्याशित उछाल आया है. वहीं जिले में भी कोरोना के केस दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं. रविवार को करनाल में आठ नए कोरोना मरीज मिलनेे से एक्टिव मरीजों की सख्या 56 पहुंच गई है. सभी मरीजों की दूसरे राज्यों की ट्रेवल हिस्ट्री है.
रविवार को मिले मरीजों में एक मरीज सेक्टर -5, एक मरीज सालवान गांव, एक मरीज दादुपुर रोहडान, एक कर्ण विहार, एक बसंत विहार, एक टिंबर मार्केट, एक सेक्टर 16 और एक मरीज न्यू प्रेम नगर से आया है. सभी जगह जाकर स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने जांच शुरू कर दी है. आस पड़ोस के लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है.