हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'कर्ण नगरी' करनाल के वैभवशाली इतिहास को जीवंत करेंगे ये 8 भव्य द्वार, जानिए खासियत - करनाल आठ गेट निर्माण

करनाल के अलग-अलग प्रवेश स्थलों पर महापुरुषों के नाम पर नगर निगम करनाल की ओर से गेट बनाए जा रहे हैं. इनसे कर्ण नगरी का प्राचीन और वैभवशाली इतिहास जीवंत होगा.

eight big entry gates being built in karnal
'कर्ण नगरी' करनाल के वैभवशाली इतिहास को जीवंत करेंगे ये 8 भव्य द्वार

By

Published : Aug 3, 2020, 6:49 PM IST

करनाल: कर्ण नगरी करनाल के सौंदर्यकरण के मकसद से शहर के 8 प्रवेश स्थलों पर महान व्यक्तित्व से जुड़े निर्माणाधीन भव्य द्वारों का काम जोरों पर है. द्वारों का काम तेजी से हो रहा है. एक द्वार बनकर तैयार है, तीन का काम जोरों पर चल रहा है और चार द्वारों का स्कैच तैयार हा रहा है.

नगर निगम के आयुक्त निशांत कुमार यादव ने द्वारों के निर्माण से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया कि शहर की 8 अलग-अलग एंट्री यानि प्रवेश पर विशाल गेट बनाए जा रहे हैं. इनमें बलड़ी बाईपास पर श्रीमद भगवद् गीता के नाम से विशाल गेट कई महीने पहले ही बनकर तैयार हो गया था. करीब 20 फुट उंचे भव्य द्वार पर भगवान श्री कृष्ण के विराट रूप की प्रतिमा स्थापित की गई है.

दानवीर कर्ण की याद दिलाएगा ये द्वार

आयुक्त ने बताया कि दूसरा द्वार शहर के प्रसिद्ध नमस्ते चौक पर राजा कर्ण के नाम से निर्माणाधीन है और इसका लगभग 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में ये द्वार भी बनकर तैयार होगा. गेट के बीम पर महाराजा कर्ण और महाभारत थीम पर फाइबर से कलाकृत्तियां बनाई गई हैं, जो देखने वालों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं.

करनाल में बन रहे 8 भव्य द्वार

राजा कर्ण महाभारत के मुख्य पात्रों में से एक और पराक्रमी योद्धा थे. कुंती और सूर्य पुत्र कर्ण को दानवीर के नाम से भी जाना जाता है. करनाल और कर्ण का संबंध जग जाहिर है, यही कारण है कि महाराजा कर्ण के नाम से वर्तमान में शहर के बीचो-बीच महाभारत कालीन प्राचीन कर्ण ताल को भव्य रूप में विकसित किया गया है.

ये द्वार बनेंगे पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र

निगम आयुक्त ने आगे बताया कि करनाल-मेरठ रोड पर हाइवे के पास पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर बनाए जा रहे गेट का कार्य भी प्रगति पर है. दीनदयाल उपाध्याय एक महान समाज सुधारक थे. वो सौम्य प्रवृत्ति के उपाध्याय चिंतक होने के साथ-साथ राजनीति और साहित्य में भी रूचि रखते थे और उन्होंने अपने जीवन में कई लेख लिखे, जो ख्याति प्राप्त पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए. उन्होंने बताया कि इस गेट का भी 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है.

महान व्यक्तित्व से जुड़े होंगे निर्माणाधीन भव्य द्वार

ये भी पढ़िए:डिजिटल हुआ ऑल इंडिया रेडियो, इस मोबाइल एप के जरिए सुन सकते हैं मनपसंद चैनल

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि करनाल-इंद्री रोड पर श्री आत्म मनोहर जैन मुनि के नाम से द्वार निर्माणाधीन है. निगमायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि करनाल शहर के चार अन्य प्रवेश मार्गों पर भी नगर निगम सीमा में भव्य गेट बनाए जाएंगे. इनके सर्वे का काम पूरा हो चुका है, जबकि आर्किटेक्ट इनका स्कैच तैयार कर रहे हैं, जो अगले सप्ताह में ही तैयार हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details