हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी कर अवैध शराब के साथ दबोचे आठ आरोपी - करनाल आठ आरोपी अवैध शराब

करनाल पुलिस की अलग-अलग टीमों ने अवैध शराब और लाहन के साथ आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी करनाल के अलग-अलग हिस्सों से गिरफ्तार किए गए हैं.

eight accused arrested karnal
करनाल पुलिस की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Apr 11, 2021, 10:43 PM IST

करनाल:सीआईए असंध की टीम की ओर से भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अलग-अलग जगह छापेमारी कर इन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस की अलग-अलग टीमों की ओर से अवैध शराब बेचन, रखने और बनाने के आरोप में इन आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 440 किलोग्राम लाहन और 101 बोतले अवैध शराब की बरामद की हैं. पुलिस ने आरोपी आरोपी दलविंद्र वासी डेरा खिजराबाद जिला करनाल को 200 किलोग्राम लाहन के साथ, दो आरोपियों विकास वासी गांव फफडाना और रेशम सिंह वासी गांव फफडाना को 11 बोतल और 8.25 बोतल अवैध शराब के साथ, डिटेक्टिव स्टाफ करनाल की टीम ने आरोपी रिंकू वासी गांव उचानी जिला करनाल को 22 अध्धे के साथ गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़िए:एक ही रात में तीन शराब के ठेकों में सेंध, करीब डेढ़ लाख रुपये और हजारों की शराब चोरी

फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अवैध शराब बेचने, रखने और बनाने के जुर्म में आबकारी अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए हैं. साथ ही पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेनी की तैयारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details