करनाल:सीआईए असंध की टीम की ओर से भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अलग-अलग जगह छापेमारी कर इन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस की अलग-अलग टीमों की ओर से अवैध शराब बेचन, रखने और बनाने के आरोप में इन आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 440 किलोग्राम लाहन और 101 बोतले अवैध शराब की बरामद की हैं. पुलिस ने आरोपी आरोपी दलविंद्र वासी डेरा खिजराबाद जिला करनाल को 200 किलोग्राम लाहन के साथ, दो आरोपियों विकास वासी गांव फफडाना और रेशम सिंह वासी गांव फफडाना को 11 बोतल और 8.25 बोतल अवैध शराब के साथ, डिटेक्टिव स्टाफ करनाल की टीम ने आरोपी रिंकू वासी गांव उचानी जिला करनाल को 22 अध्धे के साथ गिरफ्तार किया है.