हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ED Raid in Karnal: करनाल में व्यापारी के घर ED का छापा, 73 राउंड जिंदा कारतूस बरामद, आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज - करनाल व्यापारी राजेंद्र सिंह

हरियाणा में इन दिनों प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की रेड का सिलसिला जारी है. शुक्रवार देर रात एक बार फिर ईडी की टीम ने करनाल में एक व्यापारी के घर पर छापेमारी की. रेड के दौरान व्यापारी के घर से 73 राउंड जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.

ED raids on businessman house in Karnal
करनाल में व्यापासी के घर पर ईडी की छाापेमारी

By

Published : Aug 19, 2023, 6:03 PM IST

Updated : Aug 19, 2023, 6:16 PM IST

करनाल:हरियाणा के जिला करनाल में सेक्टर-8 में रहने वाले एक एक व्यापारी के घर पर ED ने शुक्रवार देर रात छापेमारी की. रेड के दौरान व्यापारी के घर से 73 राउंड जिंदा कारतूस बरामद किए गए. हालांकि व्यापारी के पास हथियार का लाइसेंस भी था लेकिन वह 73 राउंड कारतूस मिलने पर कोई संतोषजनक जवाब वो नहीं दे पाये. ED के अधिकारियों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढे़ं:हरियाणा में फिर एक्टिव हुई ED, इस बार टारगेट पर व्यापारी

आपको बता दें कि ED की टीम ने करनाल के राजेंद्र सिंह नामक व्यापारी (सेक्टर-8 में मकान नंबर 32/8 ) के घर पर छापेमारी की. यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में की गई है. छापेमारी के दौरान दौरान व्यापारी के घर में रखे सभी दस्तावेजों की जांच की गई. जांच के दौरान ईटी की टीम ने घर से 73 राउंड जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. राजेंद्र सिंह सिंगला नवजोत एग्रो फूड प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं. चंडीगढ़ ईडी के सहायक डायरेक्टर विनय सूद की अगुवाई में यह छापेमारी की गई थी.

व्यापारी के घर पर कई घंटों तक ईडी की छापेमारी चलती रही. टीम ने उनके में तमाम दस्तावेजों की जांच की. घर से मिले हथियारों की भी जांच की गई. छानबीन के दौरान ही ईडी को व्यापारी के घर में 32 बोर पिस्टल के 24, 32 बोर रिवॉल्वर के 20 कारतूस और 12 बोर पिस्टल के 29 जिंदा कारतूस मिले. इस तरह से टीम को कुल 73 राउंड जिंदा कारतूस मिले हैं.

छापेमारी के दौरान ईडी की टीम को एक असलहा भी मिला, जिसका लाइसेंस तो था लेकिन व्यापारी राजेंद्र सिंह 73 राउंड कारतूस का कोई भी हिसाब नहीं दे पाये. अवैध रूप से कारतूस रखने पर ED ने मामले की लिखित शिकायत करनाल सेक्टर 32-33 थाना पुलिस को दी. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढे़ं:ED Raid In Haryana: हरियाणा में कांग्रेस नेताओं के करीबी खनन कारोबारियों के घर ED की रेड, इन जिलों में चली छापेमार कार्रवाई

करनाल सेक्टर 32, 33 थाना के जांच अधिकारी वेदपाल ने बताया कि राजेंद्र सिंगला के घर से अवैध जिंदा कारतूस ED की टीम ने छापामार कार्रवाई के दौरान बरामद किए हैं. ED ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है. ईडी ने बरामद जिंदा कारतूस पुलिस को सौंप दिए हैं. राजेंद्र सिंगला के खिलाफ धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस इस मामले में आगे कार्रवाई कर रही है.

Last Updated : Aug 19, 2023, 6:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details