हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने किया ध्वजारोहण, स्वतंत्रता सेनानियों को भी किया याद - republic day dushyant chautala

करनाल स्थित नई अनाज मंडी में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया. हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इस अवसर पर ध्वजारोहण किया.

dushyant chautala flag hosting in karnal on republic day
dushyant chautala flag hosting in karnal on republic day

By

Published : Jan 26, 2020, 10:51 AM IST

Updated : Jan 26, 2020, 2:21 PM IST

करनाल:राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पूरे भारत वर्ष में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. वहीं करनाल स्थित अनाज मंडी में भी 71वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया. ध्वजारोहण की रस्म को अदा करने के बाद उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने परेड की सलामी ली.

शहीद परिवारों को शॉल से किया सम्मानित

इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने करनाल की जनता को इस दिवस की शुभकामनाएं दी. वहीं उप मुख्यमंत्री द्वारा शहीद परिवारों और वीरांगनाओं को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया.

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने किया ध्वजारोहण, देखें वीडियो

छात्रों ने पेश की सांस्कृतिक झांकियां

स्कूली बच्चो ने देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया. भिन्न-भिन्न स्कूलों से बच्चो ने पहुंच कर देश की संस्कृति को संजोए हुए कई प्रकार के कार्यक्रमों को पेश किया. करनाल जिले के अलग-अलग सरकारी विभागों द्वारा प्रदेश सरकार की योजनाओं को झांकियों के माध्यम से प्रस्तुत किया.

ये भी पढ़ें- देशभर में गणतंत्र दिवस का जश्न, प्रधानमंत्री मोदी समेत कई नेताओं ने दीं शुभकामनाएं

देशवासियों को उप मुख्यमंत्री की बधाई

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा के आज मैं ये प्रण लेता हूं कि अपने प्रदेश की जनता की सुख-सुविधाओं को और कितना अच्छा किया जा सके, इस पर काम करूंगा. वहीं उन्होंने 71वें गणतंत्र दिवस की सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी.

स्वतंत्रता सेनानियों को किया याद

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि तमाम स्वतंत्रता सेनानियों का अभिनंदन करता हूं. जिन्होंने इस देश की आजादी के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष के ही कारण आज हम लोग आजाद भारत के अंदर बैठे हैं.

Last Updated : Jan 26, 2020, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details