करनाल:राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पूरे भारत वर्ष में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. वहीं करनाल स्थित अनाज मंडी में भी 71वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया. ध्वजारोहण की रस्म को अदा करने के बाद उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने परेड की सलामी ली.
शहीद परिवारों को शॉल से किया सम्मानित
इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने करनाल की जनता को इस दिवस की शुभकामनाएं दी. वहीं उप मुख्यमंत्री द्वारा शहीद परिवारों और वीरांगनाओं को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया.
छात्रों ने पेश की सांस्कृतिक झांकियां
स्कूली बच्चो ने देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया. भिन्न-भिन्न स्कूलों से बच्चो ने पहुंच कर देश की संस्कृति को संजोए हुए कई प्रकार के कार्यक्रमों को पेश किया. करनाल जिले के अलग-अलग सरकारी विभागों द्वारा प्रदेश सरकार की योजनाओं को झांकियों के माध्यम से प्रस्तुत किया.